Advertisement
पटना : भाजपा के ”शत्रु” ने कहा, पीएम मोदी की नौकरी के लिए राजनीति में नहीं हूं, पटना साहिब से लड़ुंगा लोकसभा चुनाव
पटना : पटना साहिब के सांसद और फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा 2019 का लोकसभा चुनाव मौजूदा सीट से ही लड़ेंगे़ दो अक्तूबर को गांधी और शास्त्री जयंती के अवसर पर पटना में वह खुल कर अपनी बात रखेंगे़ श्री सिन्हा ने मंगलवार को पटना में कहा, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नौकरी करने राजनीति में […]
पटना : पटना साहिब के सांसद और फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा 2019 का लोकसभा चुनाव मौजूदा सीट से ही लड़ेंगे़ दो अक्तूबर को गांधी और शास्त्री जयंती के अवसर पर पटना में वह खुल कर अपनी बात रखेंगे़ श्री सिन्हा ने मंगलवार को पटना में कहा, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नौकरी करने राजनीति में नहीं आया हूं. मेरे सामने देश, बिहार और पटना है और यहां के कार्यकर्ता हैं.
भाजपा सांसद आरके सिन्हा पर कटाक्ष करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि वह पारिवारिक मित्र हैं. पीएम का स्तुतिगान करने की उनकी मजबूरी समझता हूं. मुझे सूचना मिली है कि वह अपने पुत्र के लिए पटना साहिब की सीट पर इंटरेस्टेड हैं. मैं समझता हूं कि वह ऐसा नहीं करेंगे तो उनकी बात कैसे बनेगी़ उन्होंने कहा कि आरके सिन्हा मेरे चुनावी यात्रा में सारथी हुआ करते थे़ उनके खिलाफ कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता हूं.
श्री सिन्हा ने नोटबंदी को एक आदमी का तुगलकी आदेश बताते हुए कहा कि यह न तो पार्टी का फैसला था और न ही कैबिनेट का़ उन्होंने कहा कि व्यक्ति से बड़ी पार्टी होती है और पार्टी से बड़ा देश़ प्रधानमंत्री पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि वह पीएम हैं और मैं एमपी़ दोनों शब्द एक दूसरे के विपरीत भर हैं. श्री सिन्हा ने कहा कि मैं अपने लिए कोई राजनीति नहीं करता हूं और कोई फायदा नहीं ले रहा हूं. गौरतलब है कि एक दिन पहले भाजपा के राज्यसभा सदस्य आरके सिन्हा ने शत्रुघ्न सिन्हा के बारे में कहा था कि वह बताएं कि वह भाजपा के साथ हैं या विपक्ष के साथ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement