Advertisement
आज छह घंटे तक कटी रहेगी बिजली
पटना सिटी : गायघाट ग्रिड के संचरण लाइन में कार्य कराने को लेकर मंगलवार की सुबह नौ बजे से शाम तीन बजे तक ग्रिड से बिजली की आपूर्ति बाधित होगी. गुलजारबाग विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता पुष्कर कुमार ने बताया कि संचरण लाइन के बसवार बदलने का कार्य कराया जायेगा. इस वजह से पावर सब […]
पटना सिटी : गायघाट ग्रिड के संचरण लाइन में कार्य कराने को लेकर मंगलवार की सुबह नौ बजे से शाम तीन बजे तक ग्रिड से बिजली की आपूर्ति बाधित होगी. गुलजारबाग विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता पुष्कर कुमार ने बताया कि संचरण लाइन के बसवार बदलने का कार्य कराया जायेगा.
इस वजह से पावर सब स्टेशन मीना बाजार से जुड़े पांच फीडरों पश्चिम दरवाजा, महाराजगंज, वेस्ट, सिटी व चौक, एनएमसीएच सब स्टेशन से जुड़े एनएमसीएच, बिस्कोमान व सुल्तानगंज फीडर, गायघाट सब स्टेशन से जुड़े गायघाट व त्रिपोलिया फीडर की बिजली बंद रहेगी.
इन दसों फीडरों से जुड़े दर्जनों मुहल्ले जिनमें अशोक राजपथ में सुल्तानगंज से लेकर गुरहट्टा मोड़ तक, सुदर्शन पथ में लोहा के पुल से लेकर अगमकुआं तक, मोगलपुरा, नबाव बहादुर रोड, एनएमसीएच परिसर, महावीर कॉलोनी, पत्थर की मस्जिद, मीर शिकार टोली, त्रिपोलिया, गायघाट, गुड़ की मंडी, मेहंदीगंज, दीपनगर, दीवान आदि जगहों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement