21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसौढ़ी : पुनपुन घाट पर तीन हजार श्रद्धालुओं ने किया पिंडदान

मसौढ़ी : सोमवार को दूसरे दिन पुनपुन प्रखंड मुख्यालय स्थित पुनपुन नदी घाट पर अहले सुबह से पिंडदान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गयी. श्रद्धालुओं की भीड़ के आगे पुनपुन नदी घाट छोटा पड़ गया. हालांकि दोपहर बाद धीरे-धीरे भीड़ छंटने लगी और घाट पर स्थिति सामान्य हो गयी. उसके बाद कई श्रद्धालुओं ने […]

मसौढ़ी : सोमवार को दूसरे दिन पुनपुन प्रखंड मुख्यालय स्थित पुनपुन नदी घाट पर अहले सुबह से पिंडदान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गयी. श्रद्धालुओं की भीड़ के आगे पुनपुन नदी घाट छोटा पड़ गया. हालांकि दोपहर बाद धीरे-धीरे भीड़ छंटने लगी और घाट पर स्थिति सामान्य हो गयी. उसके बाद कई श्रद्धालुओं ने पुनपुन नदी में स्नान कर पितरों को पहले तर्पण किया और फिर बाद में पुरोहितों ने उन्हें पूरे विधि-विधान से पिंडदान कराया. सोमवार को करीब तीन हजार लोगों ने पिंडदान किया. पिंडदान करने वालों में ओड़िशा, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश व दिल्ली के श्रद्धालु अधिक देखे गये.
वहीं, नेपाल के तराई क्षेत्रों से दर्जनों बसों पर सवार होकर श्रद्धालु पिंडदान करने पहुंचे थे. देर शाम तक श्रद्धालुओं का गया के लिए जाने का सिलसिला शुरू हो गया था. इधर, जिला व अनुमंडल प्रशासन अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेले को लेकर अपनी ओर से हर मुवक्किल तैयारी कर रखी है. सुरक्षा समेत कई प्वाइंटों पर दंडाधिकारी के प्रतिनियुक्ति की गयी है. इधर, कुछ श्रद्धालुओं की शिकायत थी कि मेला परिसर में स्थित पूछताछ केंद्र खाली रहने की वजह से काफी परेशानी उठानी पड़ी.
वहीं, कुछ का कहना था कि बीते रविवार की देर शाम मेले का उद्घाटन होने के कुछ मिनटों बाद ही सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों समेत दंडाधिकारी गायब हो गये. पूरे मेले परिसर में इक्का-दुक्का ही पुलिसकर्मी देखने को मिले, जबकि मेले में 24 घंटे पुलिसकर्मियों व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. कमोबेश सोमवार को भी स्थिति वैसी ही थी. इधर, पुनपुन घाट हाॅल्ट से पुनपुन नदी घाट तक आने वाले मार्ग पर पत्थर के टुकड़े बिखरे पड़े थे. वहीं, समुचित प्रकाश की भी व्यवस्था नहीं थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें