10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में राज्यपाल और CM नीतीश ने आयुष्मान भारत योजना का किया शुभारंभ

पटना : राज्यपाल लालजी टंडन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी पटना में आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ किया. आयुष्मान भारत योजना के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मैं इस योजना के लिये पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं. आयुष्मान भारत योजना देश के गरीब परिवार […]

पटना : राज्यपाल लालजी टंडन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी पटना में आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ किया. आयुष्मान भारत योजना के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मैं इस योजना के लिये पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं. आयुष्मान भारत योजना देश के गरीब परिवार के लोगों के लिए बहुत अच्छी है. इस योजना से परिवार के सभी सदस्य इलाज करा सकते हैं.

नीतीश ने कहा कि किसी जमाने में सरकारी अस्पतालों पर लोगों को भरोसा नहीं था लेकिन धीरे-धीरे स्थिति में सुधार हुआ और लोगों को भरोसा जगा. योजना का जिक्र करते हुए नीतीश ने कहा कि इस योजना से प्रत्येक परिवार को एक साल में 5 लाख तक का लाभ मिलेगा. इस योजना के बारे में हमें लोगों को बताना होगा साथ ही आयुष्मान भारत योजना से होने वाले फायदों के बारे में भी हमें लोगों को जानकारी देनी होगी. उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि बिहार को भी इसका फायदा मिलेगा.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने घोषणा किया कि पटना के आईजीआईएमएस और एनएमसीएच अस्पताल को 2500 बेड का बनाया जायेगा. साथ ही पीएमसीएच अस्पताल में भी बेड की संख्या को बढ़ाकर 5000 किया जायेगा. नीतीश ने कहा कि पटना के IGIMS और NMCH में मरीजों को हर सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. डॉक्टरों के लिए अच्छी व्यवस्था की जायेगी. नीतीश ने कहा कि अगले पांच साल के अंदर पटना के पीएमसीएच समेत अन्य अस्पतालों का कायाकल्प होगा. पटना में पीएमसीएच से सटे गंगा पथ का निर्माण कराया जायेगा ताकि, किसी मरीज को तकलीफ न हो. अस्पताल पहुंचने के लिए गांधी मैदान से एलिवेटेड रोड बनेगा साथ ही डॉक्टर, नर्स के लिए अस्पताल में ही आवास बनाये जायेंगे.

वहीं, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि आयुष्यमान भारत योजना गरीबों के लिए वरदान है. बिहार के 1 करोड़ 8 लाख 24 हजार परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा. मरीज जैसे ही अस्पताल पहुंचता है, डॉक्टर एक मिनट भी इलाज में देरी नहीं करेंगे. अगर कोई मरीज इमरजेंसी में इलाज के लिए पहुंचता है, तो बिना देर किये पहले डॉक्टर उसका इलाज करेंगे. बाद में सारी प्रक्रियाएं पूरी की जायेगी. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव और अश्विनी कुमार चौबे भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel