Advertisement
पटना : दुकानदार को गोली मारी, लूटपाट
पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र के मंगल तालाब मुहल्ले में शनिवार की देर शाम बदमाशों ने दुकान बंद कर घर लौट रहे 32 वर्षीय दुकानदार धर्मेंद्र कुमार को लूटपाट की मंशा से गोली मार जख्मी कर दिया. जख्मी दुकानदार को परिवार वाले इलाज के लिए निजी उपचार केंद्र में ले गये. घटना के संबंध […]
पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र के मंगल तालाब मुहल्ले में शनिवार की देर शाम बदमाशों ने दुकान बंद कर घर लौट रहे 32 वर्षीय दुकानदार धर्मेंद्र कुमार को लूटपाट की मंशा से गोली मार जख्मी कर दिया. जख्मी दुकानदार को परिवार वाले इलाज के लिए निजी उपचार केंद्र में ले गये.
घटना के संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी राजेंद्र भील ने बताया कि दुकानदार दुकान बंद कर मुंशी के साथ चौकशिकारपुर नाला पर स्थित घर लौट रहा था. इसी दरम्यान दुकान से ही पीछा कर रहे बदमाशों ने लूटपाट की नीयत से गोली मारी, जिससे दुकानदार जख्मी हो गया.नगर पुलिस अधीक्षक के अनुसार जख्मी धर्मेंद्र के पास रहे झोला को बदमाशों ने लूट लिया है, जिसमें दुकान के बिल व कागजात है.
हालांकि, सूत्रों की मानें तो बदमाशों द्वारा लूटे गये झोले में लगभग 25 हजार रुपये थे. चौक थानाध्यक्ष मितेश कुमार ने बताया कि कठौतिया गली में चाइनिज आइटम की दुकान चलाने वाला धर्मेंद्र दुकान बंद करने के बाद लगभग साढ़े नौ बजे घर की ओर लौट रहा था, तभी दो की संख्या में रहे बदमाशों ने मंगल तालाब पानी टंकी के पास घटना को अंजाम दिया. विरोध करने पर गोली मार जख्मी कर दिया.
जख्मी को परिवार वाले पहले श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल ले गये, जहां से परिवार के लोग निजी उपचार केंद्र बहादुरपुर में ले गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि मुंशी से भी पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement