Advertisement
पटना : अंचलों के कूड़ा प्वाइंटों से दो अक्तूबर तक हटाना है कचरा
पटना : दो अक्तूबर से निगम प्रशासन अपने संसाधनों से डोर-टू-डोर कचरा उठाव कार्य की शुरुआत करेगा. कचरा कलेक्शन को लेकर मुहल्लों की गलियों में ऑटो टीपर गाड़ियां घूमेंगी और कचरा कलेक्ट कर गाड़ियां नजदीक के कूड़ा प्वाइंट या फिर सेकेंडरी कूड़ा प्वाइंट पर गिरायेंगी. इससे पहले चारों अंचलों से बैकलॉग कचरे की सफाई करनी […]
पटना : दो अक्तूबर से निगम प्रशासन अपने संसाधनों से डोर-टू-डोर कचरा उठाव कार्य की शुरुआत करेगा. कचरा कलेक्शन को लेकर मुहल्लों की गलियों में ऑटो टीपर गाड़ियां घूमेंगी और कचरा कलेक्ट कर गाड़ियां नजदीक के कूड़ा प्वाइंट या फिर सेकेंडरी कूड़ा प्वाइंट पर गिरायेंगी. इससे पहले चारों अंचलों से बैकलॉग कचरे की सफाई करनी है. नगर आयुक्त के निर्देश पर चारों अंचलों में कूड़ा प्वाइंटों पर महीनों से डंप किये कचरे को दिन-रात उठाया जा रहा है, ताकि दो अक्तूबर तक अंचलों के बैकलॉग कचरे को जीरो किया जा सके.
वार्ड स्तर पर जुटाया गया है संसाधन
नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल क्षेत्र में वार्डों की संख्या 32 है. इस अंचल में करीब 20 हाइवा व जेसीबी किराये पर लिये गये हैं. वहीं, कंकड़बाग में 11 हाइवा और 11 जेसीबी, कंकड़बाग में 12 हाइवा व 12 जेसीबी की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है.
रात में हो रही सफाई
नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल क्षेत्र में दिन में हाइवा व जेसीबी के माध्यम से कचरे का उठाव किया जा रहा है. वहीं, रात में सड़कों की सफाई के साथ-साथ कूड़ा प्वाइंटों से कचरे का उठाव कराया जा रहा है.
शुक्रवार की रात में नूतन राजधानी अंचल के मजदूर बोरिंग कैनाल रोड, बोरिंग रोड और पाटलिपुत्र कॉलोनी मुख्य रोड पर सफाई अभियान चलाया. हालांकि, बांकीपुर व कंकड़बाग अंचल में रात्रि सफाई अभियान शुरू नहीं किया गया है. नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन खुद सफाई कार्य की निगरानी कर रहे हैं. रोजाना रात्रि के एक बजे तक सड़कों पर भ्रमण कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement