Advertisement
सूबे के 99 लाख ग्रामीण परिवारों को मिलेगा आयुष्मान भारत का लाभ, हर साल पांच लाख का होगा बीमा
सूबे के 99 लाख ग्रामीण परिवारों को मिलेगा आयुष्मान भारत का लाभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड से करेंगे इसकी शुरुआत पटना : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से राज्य के 1.8 करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा. इसमें 99.58 लाख ग्रामीण और 8.65 लाख शहरी क्षेत्र के परिवार हैं. 23 सितंबर से यह योजना पूरे […]
सूबे के 99 लाख ग्रामीण परिवारों को मिलेगा आयुष्मान भारत का लाभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड से करेंगे इसकी शुरुआत
पटना : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से राज्य के 1.8 करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा. इसमें 99.58 लाख ग्रामीण और 8.65 लाख शहरी क्षेत्र के परिवार हैं. 23 सितंबर से यह योजना पूरे देश में लागू हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड से इसकी समारोहपूर्वक शुरुआत करेंगे. राज्य में भी इसकी तैयारी पूरी हो गयी है. योजना के साॅफ्टवेयर मॉड्यूल का परीभण चार सितंबर को पीएमसीएच में किया जा चुका है.
इस योजना में शामिल हर परिवार पांच लाख तक का कैशलेश इलाज करा सकेंगे. सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में पूरे देश में कहीं भी कैशलेश इलाज कराया जा सकेगा. निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध करने का काम तेजी से चल रहा है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार लगातार इसकी समीक्षा कर रहे हैं.
लाभुकों का चयन
राज्य के कुल 9958392 ग्रामीण और 865916 शहरी परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा. लाभार्थियों का चयन 2011 की सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत जनगणना के आधार पर किया गया है. योजना का लाभ सुगमता पूर्वक पहुंचाने के लिए राज्य, जिला एवं प्रखंड स्तर पर नोडल पदाधिकारी को नियुक्त किया गया है. लाभार्थी परिवारों का डाटा अपलोड का काम चल रहा है. राज्य में यह योजना ट्रस्ट मोड में लागू की गयी है. योजना के क्रियान्वयन के लिए बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति का गठन किया गया है.
हर साल पांच लाख का बीमा
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में हर साल प्रति परिवार पांच लाख का बीमा होगा. अस्पताल में भर्ती होने पर परिवार को पैसे देने की जरूरत नहीं होगी. अस्पताल में भर्ती होने से पहले और अस्पताल छोड़ने के बाद के इलाज पर होने वाला खर्च भी बीमा में शामिल है.
ये होंगे योजना में स्वत: शामिल
गृहविहीन परिवार, भिखारी, आदिम जन जाति परिवार, कचरा चुनने वाले, घरेलू कामगार, स्ट्रीट वेंडर, गृह निर्माण मजदूर, सुरक्षा गार्ड, सफाईकर्मी, माली, बिजली मिस्त्री सहित अन्य.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement