Advertisement
मसौढ़ी : फूटा गुस्सा, एनएच साढ़े छह घंटे जाम
पुनपुन में करेंट लगने से हुई मौत से आक्रोशित हुए ग्रामीण मसौढ़ी : पुनपुन के प्रखंड कार्यालय के पास स्थित पकड़ी मुहल्ले में बीते शनिवार की देर रात बिजली के टूटे तार को ठीक करने के दौरान पावर सब स्टेशन से दी गयी बिजली से झुलसे चार लोगों में से दो की मौत मौके पर […]
पुनपुन में करेंट लगने से हुई मौत से आक्रोशित हुए ग्रामीण
मसौढ़ी : पुनपुन के प्रखंड कार्यालय के पास स्थित पकड़ी मुहल्ले में बीते शनिवार की देर रात बिजली के टूटे तार को ठीक करने के दौरान पावर सब स्टेशन से दी गयी बिजली से झुलसे चार लोगों में से दो की मौत मौके पर ही हो जाने व दो का निजी नर्सिंग होम में चल रहे इलाज से आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार की सुबह पुनपुन स्थित एनएच 83 के तिमुहानी को जाम कर दिया.
ग्रामीणों द्वारा बीच सड़क पर ही टायर जला घटना के जिम्मेवार विद्युत विभाग की लापरवाही से खासा आक्रोशित थे. शुरू में स्थानीय प्रशासन उन्हें समझा-बुझा कर शांत कराने की कोशिश की मगर वह विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को मौके पर बुलाने की मांग पर अडिग रहे.
इस दौरान हालांकि मसौढ़ी अवर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार व सहायक अभियंता समेत अधिकारियों व पुलिस उन्हें समझाने का प्रयास करती रही. इसी बीच उन्होंने बीच सड़क पर दरी लगा बैठ गये और नारेबाजी करने लगे. ग्रामीणों की मांग थी कि जो भी जिम्मेवार हों उनके विरुद्ध कार्रवाई के साथ हत्या की प्राथमिक दर्ज की जाये. मृतक के परिजनों खासकर उसकी विधवा को विभाग समुचित मुआवजे साथ ही उसे विभाग नौकरी भी दे.
पुनपुन बाजार में जीर्ण-शीर्ण बिजली के तारों को अविलंब बदला जाये एवं पुनपुन में पांच मानव बल (मिस्त्री) की नियुक्ति करें. करीब बारह बजे पटना से अधीक्षण अभियंता दिलीप कुमार ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि जिम्मेवार लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी एवं मृतक के परिजनों को चार-चार लाख मुआवजे की राशि का चेक मौके पर ही देने व पुनपुन बाजार के तारों को अविलंब दुरुस्त कराने की बात स्वीकार कर जाम को समाप्त करने का आग्रह किया. इधर ग्रामीण मृतक के परिजनों को नौकरी देने की लिखित आश्वासन के बिना जाम समाप्त करने को तैयार नहीं थे, चार लाख मुआवजे के चेक को भी लौटा दिया. नौकरी की बात अफसरों के बीच रखने और पांच दिनों के भीतर सकारात्मक प्रयास करने के आश्वासन के बाद सुबह आठ बजे से लगा जाम दिन के ढाई बजे समाप्त हो पाया.
क्या है मामला : बीती शनिवार की रात आयी तेज आंधी व बारिश की वजह से पुनपुन प्रखंड कार्यालय के पास स्थित पकड़ी मुहल्ले के पास ग्यारह हजार की तार टूटकर गिर गया, जिससे पुनपुन प्रखंड मुख्यालय का एक बड़ा हिस्सा अंधेरे में डूब गया.
इधर, तार टूट कर गिरने से बाधित विद्युत को पुनः बहाल कराने के लिए मुहल्ले के सुजीत कुमार उर्फ मंटू, विजय पासवान उर्फ छोटे एवं सीताराम प्रसाद किसी प्रकार विभाग के मानव बल मिस्त्री) अशोक कुमार गुप्ता से संपर्क कर मौके पर बुला तार जोड़ने का आग्रह किया. आरोप है कि अशोक कुमार ने पुनपुन स्थित पावर सबस्टेशन से शट डाउन लेकर मुहल्ले के तीनों युवकों के सहयोग से खुद प्रखंड कार्यालय के सामने मार्केट की छत पर चढ़ तार जोड़ने लगा. अभी तार जोड़ने का काम शुरू ही किया था कि विद्युत बहाल कर दी गयी जिससे चारों गंभीर रूप से झुलस गये.
अधीक्षण अभियंता ने की जांच -:
रविवार को मौके पर पहुंचे अधीक्षण अभियंता दिलीप कुमार ने पुनपुन के समकुडा स्थित पावर सब स्टेशन जाकर जांच की. इस बाबत उन्होंने बताया कि अशोक कुमार के द्वारा शट डाउन नहीं लिया गया है.
घटना के वक्त समशेर सिंह उर्फ भोलू नामक मानव बल द्वारा शट डाउन लिया गया था. उन्होंने बताया कि कहीं न कहीं कम्युनिकेशन गैप रहा है. अधीक्षण अभियंता ने बताया कि अशोक कुमार गुप्ता द्वारा शनिवार की रात्रि 9.30 मिनट में शट डाउन लिया गया था जो कुछ समय बाद ही क्लियर दे दिया गया जो रजिस्टर में अंकित है.
वहीं, दूसरे मानव बल शमशेर सिंह ने रात्रि 21 बज कर 40 मिनट से 22 बज कर 45 मिनट तक पांच बार शट डाउन लिया गया है. उन्होंने संभावना जतायी कि शमशेर सिंह द्वारा ही लिए गये शट डाउन पर कहीं अशोक तो काम नहीं करने लगा. इसकी जानकारी पावर सबस्टेशन में बैठे कर्मी को नहीं हो पायी. हालांकि, ग्रामीण अशोक द्वारा लिए गये शट डाउन का हवाला दिया और उस वक्त पावर सबस्टेशन में बैठे कर्मचारी का सेलफोन नंबर व अशोक के सेलफोन नंबर की जांच की मांग की. स्थिति स्वतः स्पष्ट हो जायेगी. हालांकि, उन्होंने कहा कि यह बिंदु शुद्ध रूप से पुलिस की जांच का है. पुलिस अपना काम करेगी. विभाग भी अपने स्तर से इसकी जांच करवायेगी.
मौके पर ही दो की हो गयी थी मौत
बिजली से झुलसे चार लोगो में से दो सुजीत कुमार उर्फ मंटू व विजय पासवान उर्फ छोटे की मौके पर ही मौत हो गयी थी, जबकि मानव बल अशोक कुमार गुप्ता की गतिविधि ऐसी थी कि ग्रामीण या प्रशासन भी उसे मृत समझ रहा था.
खुद एसडीपीओ इतना बता रहे थे कि सभी की स्थिति गंभीर है. बिजली से झुलस चुके सभी की स्थिति ऐसी थी कि कोई ग्रामीण यहां तक की उनके पड़ोसी भी उन्हें ठीक से नहीं पहचान पा रहे थे. पुलिस कहीं बवाल न हो जाये इसके डर से सभी को पटना लेकर चला गया, हालांकि ग्रामीण स्थानीय प्रशासन को कहते रहे कि तीन की मौत हो चुकी है, लेकिन प्रशासन सभी को जिंदा बता आनन-फानन में पटना ले चलने की बात कह सीधे पीएमसीएच लेकर चला गया. हालांकि वहां चिकित्सक दो सुजीत व विजय को पहले से ही मौत हो जाने की बात कह उनके शव को बाहर कर दिया. जबकि अशोक की अत्यंत गंभीर स्थिति बताते हुए इलाज शुरू ही किया था.
अधीक्षण अभियंता के आदेश के बाद पुनपुन बाजार का तार बदलने का कार्य भी शुरू
शनिवार की रात घटना घटित होने के बाद देर से जागा विद्युत विभाग ने रविवार को अधीक्षण अभियंता दिलीप कुमार के आदेश पर पुनपुन बाजार में लगे जीर्ण-शीर्ण तारों को बदलने का कार्य शुरू कर दिया.
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि ऐसे भी तार बदलने की योजना पूर्व से ही निर्धारित थी और इसमें काम भी चल रहा था, लेकिन दुर्भाग्यवश घटना घटित हो गयी है. उन्होंने बताया कि कुछ समय लगेगा, लेकिन बाजार समेत अन्य तार बदलने का कार्य निरंतर जारी रहेगा. इसी बीच रविवार की देर शाम पुनपुन घाट स्टेशन के नीचे ग्यारह हजार का तार टूटकर अचानक गिर पडा. जिससे वहां मौजूद लोगों के बीच भगदड़ मच गयी. बताया जाता है कि तार के नीचे एक चाय दुकान पर चाय पी रहे चार पांच लोग बाल-बाल बच गये. बाद में मौके पर पहुंचे विभाग के लोगों ने कल की घटना से सबक लेते हुए पूरी तसल्ली के साथ गिरे तार को जोड़ने का कार्य कर रहे थे.
मुआवजे की राशि लौटाने पर अधीक्षण अभियंता का क्या है कहना
घटना के बाद विभाग द्वारा मृतक के परिजनों को दिये गये चार चार लाख के चेक को लौटा देने के सवाल पर उन्होंने बताया कि उनके द्वारा नौकरी व अन्य मांगों पर विभाग गंभीरता पूर्वक विचार कर रहा है. विधिसम्मत कानूनन जो भी संभव होगा विभाग मृतक के परिजनों के प्रति हमदर्दी बरतेगी. उन्होंने कहा कि स्थानीय पदाधिकारी उक्त चेक को लेकर मृतक के परिजनों से मिलेंगे. उन्होंने बताया कि उनकी मांग मृतक की विधवा को नौकरी देने की है. जो मेरे स्तर की नहीं है. अगर पुरुष सदस्य की बात होती तो मानव बल में किसी प्रकार समायोजित करने का प्रयास किया जाता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement