पटना : लोकसभा चुनाव में एनडीए के बीच सीट बंटवारे को लेकर चल रही अटकलबाजी पर जल्द ही विराम लगने वाला है. एनडीए के घटक दलों के बीच सितंबर में सीट बंटवारे की घोषणा होने की पूरी संभावना है.
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने मंगलवार को बताया कि 16 सितंबर को जदयू राज्य कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गयी है. इसके बाद एनडीए के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे की स्थिति साफ हो जायेगी. उन्होंने उम्मीद जतायी की अगले महीने तक सीटों का मुद्दा सुलझ जायेगा और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसकी औपचारिक घोषणा कर सकते हैं.
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि अमित शाह और नीतीश कुमार के बीच पिछले महीने हुई बातचीत में ही लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग पर एक हद तक सहमति बन चुकी है. अंतिम निर्णय लेने के पहले अन्य घटक दलों से बात होगी. यह भी उम्मीद जतायी कि इस बीच जल्द ही भाजपा के साथ अंतिम चरण की बातचीत होगी. इसके बाद सीटों के बंटवारे की घोषणा कर दी जायेगी.
हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि किस तिथि तक सीट शेयरिंग पर अाखिरी मुहर लग जायेगी. या सीट बंटवारे का क्या फाॅर्मूला तैयार किया गया है. बस उन्होंने इतना ही कहा कि अगले माह तक सीटों के बंटवारे की स्थिति साफ हो जायेगी. पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक के एजेंडे भी तैयार किये गये हैं.
इसमें खासकर संगठन विस्तार और बूथ लेवल एजेंट की बहाली पर चर्चा की जायेगी. पार्टी में सक्रिय सदस्यों की संख्या बढ़ाने और उन सदस्यों को पार्टी के लिए उपयोग करने पर विचार किया जायेगा. पार्टी और सरकार की पहचान जिस कार्यों को लेकर पूरे देश और राज्य में बनी है उसको और आगे ले जाने को लेकर रणनीति तैयार की जायेगी.
सरकार सात निश्चय और सामाजिक क्षेत्र में किये गये कार्य पूर्ण शराबबंदी, नशामुक्ति, बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ किये गये कार्यों को घर-घर तक पहुंचाने के लिए पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जायेगी.
जदयू ने राजस्थान में विस चुनाव की तैयारी शुरू की
पटना : राजस्थान विधानासभा चुनाव की तैयारी में जदयू पूरी दमखम से जुट गया है. इसको लेकर मंगलवार को राजस्थान प्रदेश जदयू की बैठक जयपुर में आयोजित की गयी. बैठक में जदयू की सीटों की प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष दौलत राम पेशिया को सौंपी गयी है.
वह 13 सितंबर को प्रदेश प्रभारी को दिल्ली में यह रिपोर्ट सौंप देंगे. प्रदेश अध्यक्ष को समाजवादी आधार वाले और पार्टी की पारंपरिक सीटों की रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है. राजस्थान में पार्टी अपने बल पर और एकला चलो की नीति पर चुनाव लड़ेगी. जदयू के महासचिव अफाक अहमद ने बताया कि मंगलवार को पार्टी पदाधिकारियों के साथ जयपुर में बैठक की गयी, जिसमें राजस्थान के प्रभारी महासचिव संजय झा शामिल हुए.
उन्होंने बताया कि राजस्थान में शराबबंदी व कर्पूरी फाॅर्मूले को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. राजस्थान में पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मामा बालेश्वर दयाल की कर्मभूमि बांसवाड़ा में सभा कर चुके हैं. यहां पर समाजवादियों की पारंपरिक सीटें रही हैं.
