Advertisement
पटना : सीबीएसई के नाम पर सोशल साइट्स पर फर्जीवाड़ा करने वालों से रहें सावधान
पटना : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के नाम पर विद्यार्थियों व अभिभावकों को भ्रमित करनेवाले तत्व इन दिनों सक्रिय हैं. विभिन्न कॉमर्शियल वेबसाइटों पर रजिस्ट्रेशन के लिए सीबीएसई की ही तरह लोगो के साथ पेज तैयार किये गये हैं. अत: विद्यार्थियों व अभिभावकों को सचेत रहने की जरूरत है. बोर्ड ने पिछले ही दिनों […]
पटना : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के नाम पर विद्यार्थियों व अभिभावकों को भ्रमित करनेवाले तत्व इन दिनों सक्रिय हैं. विभिन्न कॉमर्शियल वेबसाइटों पर रजिस्ट्रेशन के लिए सीबीएसई की ही तरह लोगो के साथ पेज तैयार किये गये हैं.
अत: विद्यार्थियों व अभिभावकों को सचेत रहने की जरूरत है. बोर्ड ने पिछले ही दिनों एक पब्लिक नोटिस जारी किया है, जिसमें उक्त बातें कही गयी हैं. इसे ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने सभी को आधिकारिक वेबसाइट http://www.cbse.nic.in पर ही विजिट करने की सलाह दी है. नोटिस में आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही वास्तविक जानकारी हासिल करने के साथ ही ठगी करनेवालों से बचने की सलाह दी गयी है.
बोर्ड के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा है कि अन्य वेबसाइट पर यदि किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होती है, तो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट देख कर उसका सत्यापन कर लिया जाना चाहिए. बोर्ड किसी भी विद्यार्थी से फोन, फेसबुक, ई-मेल, ट्विटर आदि के माध्यम से विद्यार्थियों से सीधे कोई भी जानकारी नहीं मांगता है. बोर्ड ने ऐसी गतिविधियों व तत्वों के खिलाफ लोगों को जागरूक रहने की सलाह दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement