14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : एनएमसीएच की सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल महिला सुरक्षा गार्ड की भी हो तैनाती

पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की इमरजेंसी में सुरक्षा के लिए लगाये गये सायरन की बुधवार को अस्पताल प्रशासन की ओर से जांच करायी गयी. अस्पताल के अधीक्षक डॉ चंद्रशेखर की उपस्थिति में हुई जांच के दरम्यान जैसे ही सायरन बजा, वैसे ही वहां तैनात सुरक्षा प्रहरियों ने इमरजेंसी के दोनों गेटों को […]

पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की इमरजेंसी में सुरक्षा के लिए लगाये गये सायरन की बुधवार को अस्पताल प्रशासन की ओर से जांच करायी गयी. अस्पताल के अधीक्षक डॉ चंद्रशेखर की उपस्थिति में हुई जांच के दरम्यान जैसे ही सायरन बजा, वैसे ही वहां तैनात सुरक्षा प्रहरियों ने इमरजेंसी के दोनों गेटों को घेर लिया.
इतना ही नहीं आवास में आराम कर रहे सुरक्षा प्रहरी भी वहां पहुंच गये. इसके बाद अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया. दरअसल मामला यह है कि अस्पताल में अक्सर मरीज के परिजनों की ओर से मचाये जाने वाले हंगामा को देखते हुए इमरजेंसी में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए जूनियर डॉक्टरों की ओर से सायरन लगाने व घेराबंदी करने समेत अन्य मांगों को उठाया गया था.
इसी के आलोक में अस्पताल प्रशासन की ओर से सुरक्षा के लिहाज से यह कदम उठाया गया है, जिसमें सायरन के बजते ही सुरक्षा प्रहरी व अस्पताल कर्मी एलर्ट हो जायेंगे. दूसरी ओर, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि रंजन कुमार रमन ने महिला प्रसूति विभाग व केंद्रीय पंजीयन काउंटर पर महिला सुरक्षा गार्ड की तैनाती की मांग अस्पताल प्रशासन से की है. इसमें कहा गया है कि इन जगहों पर महिलाओं की अधिक भीड़ होती है.
इसे नियंत्रित करने के लिए महिला सुरक्षा गार्ड चाहिए. अस्पताल प्रशासन की ओर से इस दिशा में सार्थक पहल की बात कही गयी है. अधीक्षक ने बताया कि इमरजेंसी में सुरक्षा के लिए लगाये गये गेट को गुरुवार तक खोल दिया जायेगा, जिससे मरीज फिर से इसका उपयोग आने-जाने को करेंगे. सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त के लिए सीसीटीवी, अलार्म, बैरिकेडिंग कराने के साथ गेट लगाने का भी कार्य कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें