पटना : आंध्रप्रदेश के विभिन्न इलाकों से मुक्त करायेगये 51 बाल श्रमिक हैदराबाद सेबुधवार को पटना के दानापुर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. समाज कल्याण विभाग के निदेशक राजकुमार ने बताया कि ये बच्चे बिहार के नालंदा, गया, खगड़िया, दरभंगा, पूर्णिया, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, पटना, सहरसा, वैशाली, नवादा, पूर्वी चंपारण, अररिया, बेगूसराय सहित अन्य जिलों के हैं. उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 12791 दानापुर एक्सप्रेस से कल दानापुर जंक्शन पहुंच रहे इन बच्चों को फिलवक्त पटना के पुनाईचक स्थित बाल गृह (अपना घर) में रखा जायेगा तथा वहां से उन्हें संबंधित जिलों में भेजकर उनकी घर वापसी अथवा उनके पुनर्वासन की व्यवस्था की जायेगी.
राजकुमार ने बताया राजस्थान के विभिन्न इलाके से मुक्त करायेगये 123 बाल श्रमिक गत9 अगस्त को जयपुर से गया रेलवे स्टेशन पहुंचे थे जिनमें कैमूर, गया, जहानाबाद, अरवल, नालंदा, पटना, नवादा, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, बेगूसराय, जमुई, कटिहार, मुजफ्फरपुर, शिवहर, गोपालगंज, वैशाली एवं पूर्वी चंपारण जिलों के बच्चे शामिल थे जिन्हें उनके घर भेजे जाने अथवा उनके पुनर्वासन की व्यवस्था की जा रही है.