पटना : पंचायत स्तर पर सात निश्चय योजना से जुड़ी सभी प्रमुख योजनाओं मुख्यमंत्री नल-जल योजना, सीएम गली-नाली पक्कीकरण योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना समेत ऐसी अन्य सभी योजनाओं की सशक्त मॉनीटरिंग की व्यवस्था की गयी है. इसके लिए ई-पंचायत नाम से तैयार सॉफ्टवेयर में हर तरह से मॉनीटरिंग करने का प्रबंध किया गया है. पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने इस मामले में सभी डीएम को पत्र लिखा है.
इसके अनुसार, ई-पंचायत का कार्यान्वयन डीएम के पूर्ण नियंत्रण और निर्देश में होगा. कार्यक्रम के संपूर्ण व्यवस्था के वरीय पदाधिकारी डीडीसी होंगे. जिला पंचायती राज पदाधिकारी ई-पंचायत के कार्यान्वयन के लिए जिला स्तर पर नोडल पदाधिकारी होंगे. प्रखंड से संबंधित पंचायती राज पदाधिकारी इस योजना के प्रखंड स्तर पर नोडल पदाधिकारी होंगे. पंचायत सचिव की जिम्मेवारी होगी कि वह योजना से संबंधित आंकड़ा उपलब्ध करायेंगे.