Advertisement
टैंकलॉरी चालकों ने की हड़ताल, सुरक्षा गार्ड पर पैसा मांगने और मारपीट का आरोप
बिहटा : बिहटा स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम के डिपो में तैनात सुरक्षा गार्ड को नजराना नहीं देने पर टैंकलॉरी चालक को पीट दिया. इससे आक्रोशित दर्जनों चालकों ने टैंकलॉरी खड़ी कर हड़ताल पर चले गये. विरोध में चालकों ने ऑयल का उठाव ठप कर दिया है. इस संबंध में प्रदीप ट्रांसपोर्ट के टैंकलॉरी चालक छोटू लाल […]
बिहटा : बिहटा स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम के डिपो में तैनात सुरक्षा गार्ड को नजराना नहीं देने पर टैंकलॉरी चालक को पीट दिया. इससे आक्रोशित दर्जनों चालकों ने टैंकलॉरी खड़ी कर हड़ताल पर चले गये.
विरोध में चालकों ने ऑयल का उठाव ठप कर दिया है. इस संबंध में प्रदीप ट्रांसपोर्ट के टैंकलॉरी चालक छोटू लाल यादव ने बिहटा थाने में एचपीसीएल के सुपरवाइजर और तीन गार्ड पर नजराना नहीं देने पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दी है. बिहटा पुलिस चालकों को समझाने- बुझाने में लगी रही. वहीं, अन्य चालकों को घटना की जानकारी मिलते ही दोपहर 12.30 बजे के बाद तेल का उठाव ठप कर हंगामा शुरू कर दिया. हड़ताल पर गये चालकों में मनोज कुमार (आरा), सुनील (हिलसा), राजेश यादव (कुम्हरार, पटना), सुरेंद्र यादव (छपरा), बिहारी (बिहटा), सह चालक पवन कुमार आदि का कहना है कि गार्ड द्वारा डिपो में इंट्री के समय नजराना की मांग की जाती है.
अचुआरा हॉल्ट के पास दो कट्टे के साथ तीन धराये
बाढ़ . बाढ़ पुलिस ने अचुआरा रेल हाल्ट के पास बुधवार की शाम को छापेमारी कर तीन लोगों को दो देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों देशी कट्टे बिल्कुल नये हैं. बाढ़ थानाध्यक्ष अबरार अहमद ने बताया कि सूचना मिलने के बाद चार संदिग्ध युवकों की टोली को दबोचने के लिए छापेमारी की. इस दौरान एक युवक भाग निकला , तीन शिकंजे में आ गये. आरोपित हसनचक और फुलवारीशरीफ के रहने वाले बताये जाते हैं .
हथियार जब्त, तीन गिरफ्तार : पटना सिटी. आलमगंज पुलिस ने हथियार के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गश्ती के दरम्यान महात्मा गांधी सेतु के पास से पवन पासवान, विक्की मिश्र व संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया .
चोरी की चार बाइकों के साथ सरगना समेत तीन गिरफ्तार
दनियावां. पुलिस ने वरीय अधिकारियों के निर्देश पर टीम गठित कर दनियावां और शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर चोरी की चार बाइकों के साथ चोर गिरोह के सरगना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
फतुहा पुलिस अनुमंडल में पटना के ग्रामीण एसपी आनंद कुमार ने बताया कि पटना के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में हाल के दिनों में बाइक चोरी की बढ़ती घटना और बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए फतुहा डीएसपी सुनील कुमार के नेतृत्व में दनियावां के थानाध्यक्ष सरफराज इमाम द्वारा विशेष अभियान चलाकर दनियावां थाना के इस्माइलपुर बरबट्टा गांव से विमल बिंद को चोरी की दो बाइकों के साथ गिरफ्तार किया . विमल की निशानदेही पर दनियावां पुलिस ने शाहजहांपुर पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के सिगरियावां गांव से सरगना संजीव कुमार को चोरी की एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया. फिर उसकी निशानदेही पर दनियावां थाना के इस्माइलपुर गांव से नंदलाल मांझी को चोरी की एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement