Advertisement
पटना : सीबीएसई की परीक्षा प्रणाली में होगा बदलाव
पटना : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने वर्ष 2019 से परीक्षा प्रणाली में बदलाव की तैयारी कर ली है. साथ ही मूल्यांकन में होनेवाली गड़बड़ियों पर अंकुश लगाने को परीक्षकों (शिक्षक-शिक्षिका) को बेहतर प्रशिक्षण देने की योजना है. इस वर्ष (2018) में पेपर लीक व मूल्यांकन में गड़बड़ी सामने आने के बाद बोर्ड ने […]
पटना : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने वर्ष 2019 से परीक्षा प्रणाली में बदलाव की तैयारी कर ली है. साथ ही मूल्यांकन में होनेवाली गड़बड़ियों पर अंकुश लगाने को परीक्षकों (शिक्षक-शिक्षिका) को बेहतर प्रशिक्षण देने की योजना है.
इस वर्ष (2018) में पेपर लीक व मूल्यांकन में गड़बड़ी सामने आने के बाद बोर्ड ने दोनों ही मामले को गंभीरता से लिया है. पेपर लीक की समस्या से निबटने के लिए इनक्रिप्टेड प्रश्नपत्र का उपयोग शुरू किया जा रहा है. हाल ही में संपन्न 10वीं व 12वीं की कंपार्टमेंटल परीक्षा में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इनक्रिप्टेड प्रश्नपत्र का उपयोग किया जा चुका है. बोर्ड सूत्रों की मानें, तो बोर्ड का यह प्रोजेक्ट सफल रहा है. वर्ष 2019 की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में इसे लागू किये जाने की संभावना है.
सीबीएसई सूत्रों के अनुसार हाल ही में बोर्ड की गवर्निंग बॉडी मीटिंग हुई थी, जिसमें परीक्षा प्रणाली, प्रश्नपत्रों की सेटिंग समेत मूल्यांकन को बेहतर बनाने पर विचार किया गया था. मूल्यांकन में गड़बड़ी की समस्या दूर करने को परीक्षकों को बेहतर प्रशिक्षण देने पर भी विचार-विमर्श किया गया था.
हाल ही में बोर्ड के सचिव अनुराग त्रिपाठी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में भी कहा गया है कि मानव त्रुटि को कम करने के लिए सीबीएसई शिक्षकों और मूल्यांकनकर्ताओं के प्रशिक्षण के साथ प्रणाली को और मजबूत करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement