17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ : आत्मनिर्भर होंगे किसान, सुधरेगी आर्थिक हालत : रामकृपाल

बाढ़ : शनिवार को कृषि विज्ञान केंद्र,अगवानपुर के कामकाज की आंतरिक समीक्षा करने के लिए केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव पहुंचे. इस दौरान केंद्र के द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यकलापों की उन्होंने जानकारी ली. बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही कृषि योजनाओं से किसानों की हालत बेहतर […]

बाढ़ : शनिवार को कृषि विज्ञान केंद्र,अगवानपुर के कामकाज की आंतरिक समीक्षा करने के लिए केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव पहुंचे. इस दौरान केंद्र के द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यकलापों की उन्होंने जानकारी ली. बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही कृषि योजनाओं से किसानों की हालत बेहतर हो रही है.
वहीं, कृषि अर्थव्यवस्था में सकारात्मक बदलाव आ रहा है. उधर, फसल बीमा योजना से किसानों को काफी मदद मिल रही है. आने वाले दिनों में इन योजनाओं से किसानों और कृषि क्षेत्र में स्थिति सुधरेगी. उन्होंने कहा कि किसानों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना सरकार की पहली प्राथमिकता है. वहीं राज्य सरकार भी किसानों के लिए काफी प्रत्यनशील है.
मौके पर सांसद वीणा देवी, विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू, बख्तियारपुर विधायक रणविजय सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ सियाराम सिंह, केंद्र प्रभारी डाॅ मृणाल, डाॅ विष्णुदेव सिंह, जिला पार्षद विजय कुमार सिंह, प्रमुख सुनील पासवान, किसान नेता शंभु नारायण सिंह सहित काफी संख्या में किसान भी मौजूद थे. केंद्रीय मंत्री ने केंद्र से ब्यूटीशियन का कोर्स करने वाले सात प्रशिक्षणार्थियों में प्रमाणपत्र वितरित किया. वहीं, किसानों की मांग पर कुलपति ने केंद्र प्रभारी को बैठक कर जागरूक करने एवं समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें