27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीपीओ आवास से महज 500 मीटर दूर एसबीआई की एटीएम उखाड़ ले भागे चोर

सीसीटीवी का पूरा सेट भी उखाड़ कर ले गये मसौढ़ी में अपराधियों ने 17 लाख 68 हजार रुपये उड़ाये मसौढ़ी : बीते शनिवार की देर रात अनुमंडल चौराहा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम उखाड़ कर बदमाश ले भागे. बताया जाता है कि एटीएम में करीब 17 लाख 68 हजार रुपये थे. इधर, घटना […]

सीसीटीवी का पूरा सेट भी उखाड़ कर ले गये

मसौढ़ी में अपराधियों ने 17 लाख 68 हजार रुपये उड़ाये
मसौढ़ी : बीते शनिवार की देर रात अनुमंडल चौराहा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम उखाड़ कर बदमाश ले भागे. बताया जाता है कि एटीएम में करीब 17 लाख 68 हजार रुपये थे. इधर, घटना की की जानकारी मिलने पर रविवार को मौके पर पहुंची थाना पुलिस, एसडीपीओ व सिटी एसपी (पूर्वी) ने मामले की जांच की. हालांकि रविवार देर शाम तक पुलिस अपराधियों की पहचान तक नहीं कर सकी थी. जानकारी के मुताबिक एसडीपीओ आवास से महज पांच सौ मीटर पर अनुमंडल चौराहा के पास एसबीआई की एटीएम है. बीते शनिवार की देर रात अपराधियों ने केबिन में घुसकर एटीएम का पूरा सेट उखाड़ ले भागे. साथ ही वहां लगे सीसीटीवी का पूरा सेट भी उखाड़ कर लेते गये.
इधर, रविवार की सुबह घटना की सूचना पाकर मौके पर थाना पुलिस व एटीएम का संचालन करने वाली निजी कंपनी ( ईपीएस ) का एफएलएम ( फर्स्ट लेवल मेंटेंनर्स) कुमार ज्ञानेश्वर पहुंचे. बाद में एसडीपीओ सोनू कुमार राय व सिटी एसपी (पूर्वी) राजेंद्र कुमार भील भी मौके पर पहुंचे और मामले की तहकीकात की. ईपीएस के सहायक मैनेजर प्रेम पांडेय द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी की जा रही थी. एफएलएम कुमार ज्ञानेश्वर ने बताया कि एटीएम मशीन में 17 लाख 68 हजार रुपये थे.
फर्स्ट लेवल मेंटेनेर्स कुमार ज्ञानेश्वर के मुताबिक सुरक्षा के ख्याल से एटीएम को लगाने के लिए उसका क्रोटिंग किया जाता है और उसे नट-बोल्ट से कस दिया जाता है. एटीएम का वजन काफी ज्यादा होता है और उसे उखाड़ कर ले जाने के लिए कम-से-कम आधा दर्जन लोगों की जरूरत होनी चाहिए. इसके बाद उसे किसी मालवाहक वाहन से ही ले जाया जा सकता है. कुमार ज्ञानेश्वर ने बताया कि उक्त एटीएम का संचालन एक निजी कंपनी ईपीएस (इलेक्ट्रानिक्स पेमेंट सर्विसेज) द्वारा किया जाता है. एटीएम में कैश एसआईएस कंपनी डालती है.
फर्स्ट लेवल मेंटेनेर्स कुमार ज्ञानेश्वर के मुताबिक सुरक्षा के ख्याल से एटीएम को लगाने के लिए उसका क्रोटिंग किया जाता है और उसे नट-बोल्ट से कस दिया जाता है. एटीएम का वजन काफी ज्यादा होता है और उसे उखाड़ कर ले जाने के लिए कम-से-कम आधा दर्जन लोगों की जरूरत होनी चाहिए. इसके बाद उसे किसी मालवाहक वाहन से ही ले जाया जा सकता है. कुमार ज्ञानेश्वर ने बताया कि उक्त एटीएम का संचालन एक निजी कंपनी ईपीएस (इलेक्ट्रानिक्स पेमेंट सर्विसेज) द्वारा किया जाता है. एटीएम में कैश एसआईएस कंपनी डालती है.
बिना गार्ड थी एटीएम
उक्त एटीएम वर्ष 2014 में अनुमंडल चौराहा के पास लगायी गयी थी और वह 24 घंटे खुली रहती थी, लेकिन शुरू से ही वहां कोई सुरक्षा गार्ड नहीं रखा गया है. इधर, एसडीपीओ सोनू कुमार राय ने बताया कि उन्होंने करीब एक माह पूर्व ही अनुमंडल क्षेत्र के सभी बैंकों को अपने सभी एटीएम में सुरक्षा गार्ड रखने की हिदायत दे रखी थी. इसके बावजूद एटीएम में सुरक्षा गार्ड नहीं रखा जा सका.
आसपास सीसीटीवी लगा होता तो हो जाती अपराधियों की पहचान
मसौढ़ी : नगर में इन दिनों घट रही घटनाओं के बाद नगर के दुकानदारों समेत अन्य लोगों के मुंह से बरबस निकलने लगा है कि काश! नगर पर्षद नगर में सीसीटीवी लगाने के अपने प्रस्ताव व घोषणा को अमल में लाया रहता तो घटनाओं में पुलिस अपराधियों के गिरेबान तक तो पहुंच पाती. गौरतलब है कि वर्ष 2015 में ही नगर पर्षद ने अपनी एक बैठक में नगर की मुख्य सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव पारित किया था, लेकिन अब तक सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाया जा सका. अगर सीसीटीवी कैमरा लगा होता तो शनिवार की देर रात अनुमंडल चौराहा स्थित एसबीआई की एटीएम से की हुई चोरी की घटना में संलिप्त बदमाशों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी करने समेत अन्य अापराधिक घटनाओं को नियंत्रित करने में भी पुलिस को सुविधा होती. बताया जाता है कि वर्ष 2015 में नगर पर्षद ने मुख्य सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव पारित किया था और इस दिशा में टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू होने वाली थी. लेकिन इसी बीच नगर पर्षद का चुनाव आ गया. हालांकि नगर पर्षद की नयी सरकार ने भी इस दिशा में काम शुरू कर दिया था, लेकिन कुछ नये पार्षदों के विरोध के बाद मामला ठंडे बस्ते में पड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें