24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसौढ़ी : करेंट से एक बच्ची समेत दो की मौत, एक घायल

मसौढ़ी : अनुमंडल के दो विभिन्न थाना क्षेत्रों में बीते चौबीस घंटे के भीतर करेंट लगने से बच्ची समेत दो की मौत हो गयी और एक बच्चा झुलस हो गया. कादिरगंज थाना के पार-मनकी ग्रामवासी अखिलेश कुमार की आठ वर्षीया पुत्री रिमझिम कुमारी अपने पांच साल के भाई अभिषेक कुमार के साथ बुधवार की शाम […]

मसौढ़ी : अनुमंडल के दो विभिन्न थाना क्षेत्रों में बीते चौबीस घंटे के भीतर करेंट लगने से बच्ची समेत दो की मौत हो गयी और एक बच्चा झुलस हो गया.
कादिरगंज थाना के पार-मनकी ग्रामवासी अखिलेश कुमार की आठ वर्षीया पुत्री रिमझिम कुमारी अपने पांच साल के भाई अभिषेक कुमार के साथ बुधवार की शाम गांव के बधार में स्थित एक केबिन से नहाकर घर लौट रही थी. इसी दौरान पटवन के लिए एक केबिन तक बिछाये गये बिजली के तार के चपेट में दोनों आ गये और रिमझिम की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि अभिषेक घायल हो गया. बाद में अभिषेक को उपचार के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. उधर, रिमझिम के पिता अखिलेश कुमार ने गुरुवार को गांव के ही उपेंद्र प्रसाद के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उनका आरोप है कि उपेंद्र प्रसाद ने ही अपने खेत के पटवन के लिए नंगा तार बिजली के पोल से खेत की सतह से होकर अपने केबिन तक तान रखा था, जिसकी चपेट में आने से उसकी पुत्री की मौत हो गयी व पुत्र घायल हो गया. इधर, पुलिस ने बताया कि आरोपित उपेंद्र प्रसाद फरार है.
इस बीच गुरुवार की अहले सुबह धनरूआ थाने के बौरही गांव के 46 वर्षीय महेंद्र कुमार सिंह की मौत करेंट लगने से हो गयी. घटना के विषय में बताया जाता है कि महेंद्र कुमार सिंह गुरुवार की सुबह में अपना खेत देखने के लिए गांव के बधार सोनवर्षा जा रहे थे. इसी दौरान वे विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गये और मौके पर ही मौत हो गयी.
ठनका गिरने से किसान की गयी जान
मनेर : थाना क्षेत्र के भतहेरी गांव में बुधवार की रात खेत पटवन कर रहे साठ वर्षीय किसान की ठनका की चपेट में आने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि बांक पंचायत के भतहेरी गांव निवासी जगन्नाथ राय बुधवार को अपने खेत में पटवन कर रहे थे. इसी बीच ठनका के गिरने से से वे उसकी चपेट में गये, जिससे वे झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए पटना ले गये जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
सड़क हादसे में अधेड़ व्यक्ति की मौत
दानापुर. रूपसपुर थाना क्षेत्र के हारदासपुर काली मंदिर के पास बुधवार की देर रात अज्ञात वाहन के धक्के से 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पायी है.
मारपीट में महिला घायल
पंडारक. थाना क्षेत्र के लेमुआबाद गांव में आपसी विवाद में कुछ लोगों ने सीमा देवी (25) वर्ष को मारपीट कर घायल कर दिया. घायल महिला का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें