Advertisement
बीएड नामांकन : हर सीट के लिए दो दावेदार, 27 जुलाई से शुरू होगी काउंसेलिंग
पटना : राज्य के सभी मान्यता प्राप्त बीएड कॉलेजों के सत्र 2018-20 में नामांकन के लिए हुए राज्य स्तरीय संयुक्त बीएड एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया है. रिजल्ट कोर्डिनेटिंग यूनिवर्सिटी, एनओयू के वेबसाइट पर उपलब्ध है. कुल 33 हजार 700 सीटों के लिए आयोजित परीक्षा में 61682 छात्र-छात्राएं सफल हुए […]
पटना : राज्य के सभी मान्यता प्राप्त बीएड कॉलेजों के सत्र 2018-20 में नामांकन के लिए हुए राज्य स्तरीय संयुक्त बीएड एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया है. रिजल्ट कोर्डिनेटिंग यूनिवर्सिटी, एनओयू के वेबसाइट पर उपलब्ध है. कुल 33 हजार 700 सीटों के लिए आयोजित परीक्षा में 61682 छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं. इनमें से पुरुषों की संख्या 37490 एवं महिलाओं की 24192 है. यानी हर सीट के लिए कम से कम दो दावेदार तो होंगे. 27 जुलाई से 8 अगस्त के बीच सुबह 9 से शाम 6 बजे तक स्थानीय ज्ञान भवन, गांधी मैदान में काउंसेलिंग होगी.
हर दिन पांच हजार लोगों की काउंसेलिंग
लगभग पांच हजार छात्रों की काउंसेलिंग प्रतिदिन होगी. इसको लेकर बड़े स्तर पर व्यवस्था की जा रही है, काउंसेलिंग के लिए ज्ञान भवन को चुना गया है.
पहले अधिक अंक वालों को सीटें दी जायेंगी. इसके बाद आरक्षित अभ्यर्थियों को सीटें एलॉट होंगी. सीटें खाली रहीं तो कम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सीटें एलॉट की जायेंगी. यह कई चरणों में और करीब 12 दिनों में होगा. 11 अगस्त तक नामांकन संपन्न कर लिया जायेगा. 13 अगस्त से कक्षाएं शुरू हो जायेंगी.
टॉप थ्री में कुल 12 अभ्यर्थी
91 अंक पाकर मनीष कुमार टॉपर हैं. 90 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों की संख्या 6 है. ठीक इसी तरह 89 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों की संख्या 5 है. मोनिका कुमारी ने 90 अंक प्राप्त कर महिलाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
वैसे वे छह छात्रों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. परीक्षा कुल 120 अंकों की हुई थी. दूसरे स्थान पर आशीष कुमार झा, दीप कुमार, अतुल कुमार, रूपक कुमार, मोनिका कुमारी, दीपक कुमार को समान रूप से 90 अंक प्राप्त हुए हैं. वहीं तीसरे स्थान पर राहुल कुमार, प्रेेम कुमार, प्रेम कुमार पांडेय, मो. वासिम, अश्विन कुमार, विकास कुमार को समान रूप से 89 अंक प्राप्त हुए हैं.
– सामान्य श्रेणी में 42 व आरक्षित में 36 अंक पाने वाले परीक्षार्थी
सफल : परीक्षा राज्य के 10 जिलों में हुई थी. कुल 90305 (रेगुलर मोड) अभ्यर्थी पंजीकृत हुए, जिसमें पुरुषों की संख्या 46879 एवं महिलाओं की संख्या 43426 थी. इनमें से 82132 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या 42536 एवं महिला अभ्यर्थियों की संख्या 39595 थी. सामान्य श्रेणी में 42 अंक तथा आरक्षित श्रेणी में 36 अंक प्राप्त करनेवाले परीक्षार्थियों को सफल घोषित किया गया है.
कल जारी होगा काउंसेलिंग का शेड्यूल
किस विद्यार्थी को किस तिथि को काउंसेलिंग के लिए उपस्थित होना है, इसकी सूचना और सूची 25 जुलाई को जारी होगी. नालंदा खुला विश्वविद्यालय के वेबसाइट व अखबारों के माध्यम से यह जानकारी जारी की जायेगी. सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे सभी प्रपत्रों को एकत्र कर लें, ताकि काउंसेलिंग में उन्हें परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.
एसपी सिन्हा, नोडल ऑफिसर व एनओयू के रजिस्ट्रार
ये डॉक्यूमेंट्स जरूरी
– मैट्रिक का अंकपत्र एवं मूल प्रमाणपत्र
– इंटरमीडिएट का अंकपत्र एवं मूल प्रमाणपत्र
– स्नातक का अंकपत्र एवं मूल प्रमाणपत्र
– आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जाति प्रमाणपत्र
– दिव्यांगता श्रेणी के उम्मीदवारों को सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत दिव्यांगता प्रमाणपत्र
– आय प्रमाणपत्र, डब्ल्यूबीसी के उम्मीदवारों के लिए, सक्षम प्राधिकार से निर्गत
– आवासीय प्रमाणपत्र सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत
– सेवानिवृत सैनिक, सैनिक कोटा का लाभ पाने वाले अभ्यर्थी को सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाणपत्र
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement