पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि चारा घोटाला से लेकर बेनामी संपत्ति बनाने तक के मामले में जिस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की दो पीढ़ियां संलप्ति हों, उस दल के साथ उसी तरह की प्रवृत्ति के दल जा सकते हैं.
भ्रष्टाचार और सीनाजोरी का मुहावरा गढ़ने वाली कांग्रेस से राजद की दोस्ती स्वाभाविक है. उन्हें ढूंढ़ने से भी नया साथी नहीं मिल रहा. लोजपा ने लालू प्रसाद की पार्टी का आॅफर ठुकरा कर एनडीए की एकजुटता साबित की.