Advertisement
पटना : पहले केबिन में चली थी गोली और फिर बाहर
परिचित युवक ने ही किया था धर्मेंद्र पर फायर पटना : कंकड़बाग थाने के रामलखन पथ में सोमवार की रात युवक धर्मेंद्र कुमार को गोली मारने के मामले में फिलहाल पुलिस को अपराधियों के संबंध में जानकारी मिल गयी है. दो की संख्या में अपराधी थे और दोनों ही धर्मेंद्र कुमार के परिचित हैं. एक […]
परिचित युवक ने ही किया था धर्मेंद्र पर फायर
पटना : कंकड़बाग थाने के रामलखन पथ में सोमवार की रात युवक धर्मेंद्र कुमार को गोली मारने के मामले में फिलहाल पुलिस को अपराधियों के संबंध में जानकारी मिल गयी है. दो की संख्या में अपराधी थे और दोनों ही धर्मेंद्र कुमार के परिचित हैं.
एक जमीन के पैसे को लेकर रामलखन पथ स्थित मार्केट में बने केबिन में धर्मेंद्र व उन दो युवकों के बीच में पहले काफी बहस हुई. इसके बाद धर्मेंद्र पर केबिन के अंदर भी उन युवकों ने फायरिंग की. लेकिन वह बच गया. इसके बाद दोनों युवक भागने लगे. इस पर धर्मेंद्र व उसके साथियों ने दोनों का पीछा किया. इस पर फिर से उन युवकों ने फायरिंग की. जिसमें एक गोली धर्मेंद्र के छाती में लगी. ये बातें पुलिस की जांच में सामने आयी हैं. इससे पूरी तरह से स्पष्ट है कि गोली मारने वाले पूर्व से धर्मेंद्र के परिचित थे और जमीन के धंधे में पार्टनर भी हैं.
पुलिस को मिली दो युवकों की जानकारी
पुलिस को दो युवकों के नामों की जानकारी मिली है. ये दोनों भी उसी इलाके के हैं. लेकिन फिलहाल धर्मेंद्र का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है, जिसके कारण वह बयान नहीं दे पाया है. इसके साथ ही प्राथमिकी भी दर्ज नहीं की गयी है. पुलिस धर्मेंद्र के बयान का इंतजार कर रही है.
धर्मेंद्र के बयान के बाद स्थिति और भी स्पष्ट हो सकती है. धर्मेंद्र भी आपराधिक प्रवृत्ति का है और इसके खिलाफ कई केस दर्ज हैं. एक लड़की के अपहरण से लेकर नर्स के साथ दुष्कर्म के मामले में धर्मेंद्र का नाम काफी चर्चा में आया था. सभी केसों में वह फिलहाल जमानत पर था और प्रतिदिन रामलखन पथ स्थित अपने मार्केट में बैठता था. सिटी एसपी पूर्वी राजेंद्र कुमार भील ने बताया कि दो युवकों के नामों की जानकारी मिल चुकी है. पुलिस उन्हें पकड़ने का प्रयास कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement