श्रीनगर : भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने आज कहा कि जम्मू-कश्मीर में पिछले महीने भाजपा और पीडीपी के बीच गठबंधन अचानक खत्म होने के बाद दोनों के बीच अनावश्यक आरोप-प्रत्यारोप चल रहा है. वर्ष 2015 के बिहार चुनावों के बाद से भाजपा नेतृत्व के साथ टकराव मोल लेने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि दूसरे पक्ष पर दोष मढ़ना गलत है क्योंकि कोई भी पूर्ण नहीं है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने एक ट्वीट में कहा, दोस्त से दुश्मन बनने के बाद अनावश्यक आरोप-प्रत्यारोप चल रहा है. जब तक गठबंधन था सब ठीक था, हम जम्मू-कश्मीर में पीडीपी के साथ सरकार चला रहे थे. दुर्भाग्य से कुछ हफ्ते पहले हमने रास्ता अलग कर लिया इसलिए यह कहना गलत है कि हम ठीक थे और वे सही हैं. परिवहन, पर्यटन और संस्कृति पर संसद की समिति के प्रतिनिधिमंडल के तोर पर सिन्हा श्रीनगर के दौरे पर हैं.