13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : डीआईजी ने महिला थाने की थानाध्यक्ष विभा कुमारी को कर दिया सस्पेंड

पांच साल की मासूम से दुष्कर्म मामले में लापरवाही आयी सामने पटना : डीआईजी सेंट्रल राजेश कुमार ने पांच साल की मासूम से दुष्कर्म मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में मंगलवार को महिला थाने की थानाध्यक्ष विभा कुमारी को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही विभा कुमारी की नयी पोस्टिंग पर भी रोक लगा […]

पांच साल की मासूम से दुष्कर्म मामले में लापरवाही आयी सामने
पटना : डीआईजी सेंट्रल राजेश कुमार ने पांच साल की मासूम से दुष्कर्म मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में मंगलवार को महिला थाने की थानाध्यक्ष विभा कुमारी को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही विभा कुमारी की नयी पोस्टिंग पर भी रोक लगा दी है. बताया जाता है कि मासूम के साथ हुए दुष्कर्म मामले में महिला थानाध्यक्ष ने सूचना मिलने के बाद भी न तो तत्काल प्राथमिकी दर्ज की और न ही मासूम की मेडिकल जांच करायी.
मामला जब डीआईजी सेंट्रल राजेश कुमार के संज्ञान में आया, तो उनके आदेश पर अगले दिन डीएसपी सचिवालय राजेश सिंह व महिला थाने की थानाध्यक्ष विभा कुमारी घटना स्थल पहुंचे और मामले की छानबीन की. इसके बाद मेडिकल जांच करायी गयी. लेकिन, डीआईजी ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया और उन्हें निलंबित कर दिया.
महिला थाने की थानाध्यक्ष विभा कुमारी रविवार को भी घटनास्थल पर गयीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की. वे वहां केवल परिजनों को आश्वासन देकर वापस लौट गयीं, जिसका नतीजा था कि आरोपित को निकल भागने का समय मिल गया. डीआईजी सेंट्रल ने थानाध्यक्ष विभा कुमारी के खिलाफ कड़ी टिप्पणी की है. यह इनके निकम्मेपन, घोर असंवेदनशीलता, कर्त्तव्यहीनता व अनुशासनहीनता को दर्शाता है. .
अब टेस्ट के बाद होगी नये महिला थाने के थानाध्यक्ष की पोस्टिंग : अब डीआईजी सेंट्रल ने महिला थानाध्यक्ष के पद पर पोस्टिंग के लिए सख्त नियम बनाये हैं.
इस पद के लिए पटना जिले में तैनात 40 महिला सब इंस्पेक्टरों का टेस्ट लिया जायेगा. टेस्ट 11 जुलाई को ही पटना पुलिस लाइन में होगा. पहले लिखित परीक्षा होगी और उसके बाद साक्षात्कार लिया जायेगा. साक्षात्कार के बाद तीन टॉप महिला सब इंस्पेक्टरों का चयन किया जायेगा. इन तीनों की सूची डीआईजी के पास जायेगी. उस पर अंतिम मुहर डीआईजी लगायेंगे.
जक्कनपुर थानाध्यक्ष से संबंधित ऑडियो क्लिप की होगी जांच
जक्कनपुर थानाध्यक्ष अबरार अहमद से संबंधित ऑडियो की जांच होगी. इस ऑडियो में किसी व्यक्ति विशेष द्वारा मोबाइल फोन से मीठापुर बस स्टैंड में टैक्स वसूली करनेवाले ठेकेदार से कमीशन की मांग की जा रही है. यह ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और उसमें यह बताया गया कि उक्त व्यक्ति विशेष जक्कनपुर के थानाध्यक्ष हैं. यह मामला डीआईजी सेंट्रल के पास भी पहुंचा और उन्होंने सिटी एसपी को उक्त ऑडियो की जांच कराने का निर्देश दिया है.
बच्ची के साथ दुष्कर्म होने की पुष्टि : पांच साल के मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी. इसकी पुष्टि मेडिकल जांच में हुई है. मासूम के आंतरिक अंग में जख्म के निशान व रक्तस्राव सोमवार को ही जांच के दौरान पाया गया था. इधर, पुलिस ने अारोपित अमर को पकड़ने के लिए छापेमारी की. लेकिन, वह फरार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें