Advertisement
मोकामा : नौरंगा-जलालपुर उपचुनाव की मतगणना पर रोक
मोकामा : नौरंगा-जलालपुर मुखिया उपचुनाव की मतगणना पर रोक लग गयी है. हाईकोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की. पहले मतगणना के लिए 10 जुलाई की तिथि निर्धारित की गयी थी. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. दरअसल नौरंगा–जलालपुर पंचायत की निर्वतमान मुखिया नेहा कुमारी […]
मोकामा : नौरंगा-जलालपुर मुखिया उपचुनाव की मतगणना पर रोक लग गयी है. हाईकोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की. पहले मतगणना के लिए 10 जुलाई की तिथि निर्धारित की गयी थी.
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. दरअसल नौरंगा–जलालपुर पंचायत की निर्वतमान मुखिया नेहा कुमारी के उम्र प्रमाणपत्र में गड़बड़ी की शिकायत एक ग्रामीण ने की थी. नेहा पर कम उम्र में चुनाव लड़ने का आरोप लगा था.
राज्य निर्वाचन आयोग ने इस पर लंबी सुनवाई कर ग्रामीण की शिकायत पर मुहर लगा दी. इससे नेहा कुमारी से मुखिया की कुर्सी छीन गयी. बाद में निर्वाचन आयोग के आदेश पर यहां आठ जुलाई को उपचुनाव कराया गया. दूसरी ओर, निवर्तमान मुखिया ने निर्वाचन आयोग के निर्णय के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की. हाईकोर्ट ने इस पर संज्ञान लेकर फिलहाल मतगणना पर रोक लगा दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement