21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पीएमसीएच में आज से मुफ्त दवा

पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज कराने आ रहे मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. क्योंकि, पीएमसीएच में खत्म हुई दवाओं की खरीदारी कर ली गयी है. बीएमआईसीएल व लोकल स्तर से दवाओं की खरीदारी की गयी है. दवा कंपनियों ने अस्पताल प्रशासन को सोमवार को दवाएं उपलब्ध करा दी है. पीएमसीएच […]

पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज कराने आ रहे मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. क्योंकि, पीएमसीएच में खत्म हुई दवाओं की खरीदारी कर ली गयी है. बीएमआईसीएल व लोकल स्तर से दवाओं की खरीदारी की गयी है.
दवा कंपनियों ने अस्पताल प्रशासन को सोमवार को दवाएं उपलब्ध करा दी है. पीएमसीएच के इंडोर में 82, आउटडोर में 62 और इमरजेंसी में 60 तरह की दवाएं उपलब्ध करा दी गयी हैं.
दवाएं मंगलवार से मिलनी शुरू हो जायेगी. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि अस्पताल में 30 से 40 तरह की दवाएं पहले से ही उपलब्ध थी. एंटीबायोटिक दवाएं व इंजेक्शन के लिए मरीजों को परेशानी हो रही थी. इसको देखते हुए सभी तरह की एंटीबायोटिक दवाएं व इंजेक्शन आदि सभी तरह की दवाएं खरीद ली गयी हैं.
पहले दिन दो मरीजों की हुई सिकाई
पटना. पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कैंसर का इलाज कराने आ रहे मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. क्योंकि सोमवार को यहां के कैंसर विभाग में मरीजों की सिकाई (रेडियोथैरेपी) की सुविधा शुरू कर दी गयी है. पहले दिन दो मरीजों की सिकाई की गयी है. इसमें मुजफ्फरपुर के रहने वाले मोहम्मद हसन नाम के मरीज को जीभ का कैंसर व छपरा की रहने वाली राजकुमारी को बच्चेदानी का कैंसर था.
दोनों ही मरीजों को नयी कोबॉल्ट मशीन से सिकाई की गयी है. जानकारी देते हुए पीएमसीएच कैंसर विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ पीएन पंडितने बताया कि तीन शिफ्ट में सिकाई की जायेगी. पहला शिफ्ट सुबह आठ से 12, दूसरा 12 से चार और तीसरा शिफ्ट शाम चार से रात आठ बजे तक रहेगा. वहीं 17 जुलाई को इस सुविधा का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे करेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें