23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया : भीड़ का उपद्रव, सब इंस्पेक्टर जख्मी, बीडीओ की गाड़ी तोड़ी

धमदाहा/बड़हराकोठी (पूर्णिया) : मासूम के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के दूसरे दिन पीड़िता के साथ इंसाफ की मांग पर आक्रोशित लोगों ने जम कर हंगामा किया. उग्र भीड़ ने न केवल बाजार बंद कराया, बल्कि तोड़फोड़ की और टायर में आग लगा कर प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों को समझाने पहुंचे बीडीओ की गाड़ी को […]

धमदाहा/बड़हराकोठी (पूर्णिया) : मासूम के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के दूसरे दिन पीड़िता के साथ इंसाफ की मांग पर आक्रोशित लोगों ने जम कर हंगामा किया. उग्र भीड़ ने न केवल बाजार बंद कराया, बल्कि तोड़फोड़ की और टायर में आग लगा कर प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों को समझाने पहुंचे बीडीओ की गाड़ी को भीड़ ने घेर लिया और उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. इतना ही नहीं, भीड़ ने पुलिस पर भी हमला कर दिया. इसमें एक एसआई गोपाल मदन जख्मी हो गये.
एसअाई काे पूर्णिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, माहौल की गंभीरता को देखते हुए जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल को भेजा गया है, जिससे बीकोठी पुलिस छावनी में तब्दील है. रविवार को थाने के परसा गांव में छह साल की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद से लोग आक्रोशित थे. गुस्साये लोगों ने प्रखंड मुख्यालय समेत आधा दर्जन स्थानों पर सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया.
प्रताड़ना की शिकायत पर पहुंची पुलिस पर हमला
जगदीशपुर (बेतिया) : धूमनगर गांव में विवाहिता को प्रताड़ित कर रहे ससुरालवालों के घर से विवाहिता को लाने गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया तथा पुलिस टीम से जबरन विवाहिता को छुड़ा लिया. घटना सोमवार की दोपहर की है. पुलिस पथराव करने वाले आरोपितों को चिह्नित करने में जुटी है. एसआई कन्हाई पासवान व जमादार शोएब खान ने बताया कि विगत चार दिन पहले गहिरी निवासी बनु मियां ने थाने में आवेदन देकर बताया था कि उसकी लड़की की शादी 30 जून को धूमनगर निवासी सलीम मियां के पुत्र नौशाद मियां से हुई थी.
शादी के बाद लड़की ससुराल गयी तो लड़के को देख साथ रहने से इन्कार कर गयी. इसके बाद ससुरालवाले उसके साथ मारपीट करते हुए जबर्दस्ती पर उतर आये. पुलिस जब लड़की के परिजनों के साथ धूमनगर पहुंच विवाहिता को जैसे ही अपने वाहन में बैठाया गांव के लोगों ने पथराव करते हुए जबर्दस्ती कर विवाहिता को छुड़ा लिये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें