Advertisement
पटना : 441 लीटर शराब और गांजे के साथ 10 गिरफ्तार
पटना : बुधवार को शालीमार से रवाना हुई ट्रेन संख्या 22213 शालीमार-पटना दुरंतो एक्सप्रेस में पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब की खेप को बरामद किया. रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि उक्त ट्रेन से शराब की खेप आने की सूचना मिलने के बाद तुरंत ही डीएसपी भगवान गुप्ता के नेतृत्व में छापेमारी […]
पटना : बुधवार को शालीमार से रवाना हुई ट्रेन संख्या 22213 शालीमार-पटना दुरंतो एक्सप्रेस में पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब की खेप को बरामद किया. रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि उक्त ट्रेन से शराब की खेप आने की सूचना मिलने के बाद तुरंत ही डीएसपी भगवान गुप्ता के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित की गयी. इस टीम में पटना जंक्शन, बख्तियारपुर, मोकामा जीआरपी के थानाध्यक्ष को शामिल किया गया.
दुरंतो गुरुवार की सुबह 6:30 बजे पटना जंक्शन पहुंची तो छापेमारी टीम ने धावा बोल दिया. इस दौरान 10 शराब तस्करों को विदेशी शराब, बीयर और गांजा के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया. सभी को जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार तस्करों से पटना रेल पुलिस को 441 लीटर विदेशी शराब, 4.0 किलोग्राम गांजा, 14 मोबाइल और 71 हजार रुपये नकद बरामद किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement