Advertisement
बाइक की डिक्की से उड़ाये छह लाख रुपये
बैंक से रुपये निकाल कर दाल कारोबारी चश्मे की दुकान पर रुके थे बाढ़ : गुरुवार को बदमाशों ने घात लगा कर दाल कारोबारी की बाइक की डिक्की से छह लाख रुपये दिनदहाड़े गायब कर दिये. जानकारी के अनुसार बाढ़ सदर बाजार जगन्नाथन मुहल्ला निवासी भगवती दाल मिल के मालिक विनोद कुमार मेन रोड में […]
बैंक से रुपये निकाल कर दाल कारोबारी चश्मे की दुकान पर रुके थे
बाढ़ : गुरुवार को बदमाशों ने घात लगा कर दाल कारोबारी की बाइक की डिक्की से छह लाख रुपये दिनदहाड़े गायब कर दिये.
जानकारी के अनुसार बाढ़ सदर बाजार जगन्नाथन मुहल्ला निवासी भगवती दाल मिल के मालिक विनोद कुमार मेन रोड में स्थित स्टेट बैंक की शाखा से छह लाख रुपये निकाल कर उसे अपनी बाइक की डिक्की मेें रख कर कोर्ट एरिया में स्थित चश्मे की दुकान पर पहुंचे. वे बाइक सड़क किनारे खड़ी कर अपने चश्मे की मरम्मत कराने लगे. इसी दौरान बदमाशों ने डिक्की से छह लाख रुपये गायब कर दिये. कारोबारी विनोद कुमार जब बाइक के पास पहुंचे, तो डिक्की खुला और रुपये गायब .
यह घटना शाम के करीब चार बजे की है. पीड़ित कारोबारी ने बताया कि 500 रुपये के नोट 12 बंडलों में थे. रुपयों को उन्होंने बैग में डाल कर डिक्की में रखा था. बैग में तीन अन्य दाल मिलों के चेक भी थे. घटना स्थल से महज चंद कदम पर ही अनुमंडल पुलिस कार्यालय है.
पीड़ित की मानें, तो घटना को जिस तरह अंजाम दिया गया है उससे लगता है कि अपराधी बैंक से ही रैकी कर रहे थे. चश्मे की दुकान पर जाने के बाद घात लगाये अपराधियों को मौका मिल गया और उन्होंने महज पांच मिनट के भीतर रुपयों से भरा बैग गायब कर दिया. इस संबंध में कारोबारी द्वारा बाढ़ थाने में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है . मामला दर्ज होने के दो घंटे बाद भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं गयी.
पीड़ित लगातार थाने में मौके पर जाने के लिए पुलिस से गुहार लगाता रहा, पर पुलिसकर्मी टालते रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement