पटना : केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री एवं लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने अपने 72वें जन्मदिन पर आज केक काटते हुए कहा कि उनका जीवन हमेशा संघर्ष में गुजरा है और उनका लक्ष्य यही है कि गरीब का राज कायम हो तथा इसी रास्ते पर वह चल रहे हैं. पटना स्थित लोजपा के प्रदेश कार्यालय में पुत्र एवं सांसद चिराग पासवान, भाई पशुपति कुमार पारस और रामचंद्र पासवान सहित पार्टी के अन्य नेताओं तथा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में 72वें जन्मदिन पर आज केक काटने के बाद पत्रकारों से बातचीत में रामविलास ने कहा, मेरा जीवन हमेशा संघर्ष में गुजरा है और गरीब, दलित पिछड़े, अल्पसंख्यक और ऊंची जाति के गरीब लोगों के लिए हमने जीवनभर लड़ाई लड़ी है और जब तक जीवित हैं, इनके लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे.हमारा लक्ष्य गरीब का राज कायम करने का है और उसी रास्ते पर हम चल रहे हैं.
उन्होंने बताया कि उनके जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और राजनाथ सिंह सहित अन्य ने शुभकामना व्यक्त की है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रामविलास को उनके जन्मदिवस पर बधाई दी. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नीतीश ने दूरभाष पर रामविलास से वार्ता कर उनके लिए स्वस्थ, दीर्घायु एवं सुदीर्घ राजनीतिक जीवन की कामना की.
रामविलास ने कहा कि किसानों को उनकी लागत का डेढ़ गुना एमएसपी लागू करने का जो वायदा नरेंद्र मोदी ने किया था, उसे उन्होंने पूरा कर दिया है और हमें इस बात की खुशी है कि हमारे जन्मदिवस पर इसको लेकर सब जगह खुशी मनाई जा रही है तथा 2022 तक हम किसानों की आय को दोगुना करेंगे. उन्होंने देश और बिहार के किसानों से अपील की कि जो सरकार किसान के हित में काम करे और सोचे उसके बारे में उन्हें भी सोचना चाहिए. रामविलास का इशारा संभवत: आगामी लोकसभा चुनाव की ओर था.