36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम की खुशमिजाजी से अन्नदाता के चेहरे पर रौनक

मोकामा : मोकामा टाल इलाके में मौसम की खुशमिजाजी से अन्नदाता के चेहरे पर रौनक लौट आयी है. आद्रा नक्षत्र की लगातार सात दिनों तक बेरुखी से धान उत्पादक परेशान हो रहे थे. अचानक रविवार को कमोवेश पूरे इलाके में बारिश हुई. इससे किसानों के बीच उम्मीद जगी. वे अपने खेतों में बिचड़ा डालने की […]

मोकामा : मोकामा टाल इलाके में मौसम की खुशमिजाजी से अन्नदाता के चेहरे पर रौनक लौट आयी है. आद्रा नक्षत्र की लगातार सात दिनों तक बेरुखी से धान उत्पादक परेशान हो रहे थे. अचानक रविवार को कमोवेश पूरे इलाके में बारिश हुई. इससे किसानों के बीच उम्मीद जगी. वे अपने खेतों में बिचड़ा डालने की तैयारी में जुट गये. अधिकारियों का कहना है कि वैसे तो यह बारिश बिचड़ा डालने के लिए प्रर्याप्त नहीं है, लेकिन अगले दो दिनों में घनघोर बारिश का अनुमान है.
तकरीबन 50 एमएम बारिश रिकाॅर्ड हुई, तो किसान आद्रा नक्षत्र में ही बिचड़ा डाल सकेंगे. मोकामा प्रखंड के अलावा घोसवरी, पंडारक, अथमलगोला व बख्तियारपुर प्रखंडों में तकरीबन 10 हजार हेक्टयर में धान फसल की बुआई का लक्ष्य निर्धारित है.
इसके अलावा हजारों किसान गरमा फसल में मक्के व सब्जी की खेती करते हैं. आसमानी पानी के अभाव में टाल इलाके में लगी फसल बेजान हो रही थी. वहीं अधिकतर किसान मक्के की बुआई भी नहीं कर सके हैं. आद्रा के बारिश से किसानों की मुसीबत थोड़ी कम हुई है.
क्या कहते हैं मोकामा टाल के किसान
रोहिणी नक्षत्र में डाले गये बिचड़े को नया जीवन मिला है. वहीं अन्य किसान भी ससमय बिचड़ा डाल सकेंगे.
निलेश सिंह, करनौती, बख्तियारपुर
आद्रा नक्षत्र की पहली बारिश खेती के लिए रामबाण साबित हुई. टाल में किसान बिचड़ा डालने के लिए खेत की तैयारी में जुटे हैं. टाल में बारिश से किसानों ने राहत की सांस ली है. अब खेतों में बिचड़ा डाला जा सकता है.
मनोहर प्रसाद, छपेरातर, पंडारक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें