पटना : राजद प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे औरबिहारके पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपना एक नया ठिकाना बनाया है. तेज प्रताप अपने नये ठिकाने पर घंटों वक्त बीत रहे हैं. दरअसल, तेज प्रताप अपनी आने वाली फिल्म ‘रुद्रा दी अवतार’ के लिए आजकल घंटों जिम में पसीना बहा रहे हैं. तेज प्रताप रोज सुबह रोज जिम पहुंच जाते हैं और घंटों वहां वर्कआउट कर रहे हैं. जिम में उनके साथ दो ट्रेनर पूरे वक्त मौजूद रहते हैं जो, वर्कआउट के टीप तेज प्रताप को देते रहते हैं.
हालांकि, तेज प्रताप का इस पर कहना है कि वे पहले भी जिम में वर्कआउट करते थे. मगर, राजनीति मेंआने के बाद व्यस्तहोने के कारण उनके जिमजानेका रूटीन जारी नहीं रह पाया. अभी हिंदी फिल्म ‘रुद्रा दी अवतार’ की तैयारी चल रही है. मैं किसी फिल्म स्टार की तरह बॉडी बनाना नहीं चाहता. मैं बस खुद को फिट दिखने का प्रयास कर रहा हूं. मेरा मानना है कि कोई भी व्यक्ति हो उसे फिट रहना चाहिए.