10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिप्टी मैनेजर ने एक करोड़ से अधिक की राशि की थी ट्रांसफर

फरार दो आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस ने की छापेमारी पटना : एसबीआई के मौर्या लोक शाखा के डिप्टी मैनेजर सुबोध सिन्हा ने एक करोड़ से अधिक की राशि को ट्रांसफर किया था. लेकिन उसमें से कुछ राशि वापस उस एकाउंट में डाल दी गयी थी. केवल 86 लाख रुपये नहीं डाले गये थे […]

फरार दो आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस ने की छापेमारी
पटना : एसबीआई के मौर्या लोक शाखा के डिप्टी मैनेजर सुबोध सिन्हा ने एक करोड़ से अधिक की राशि को ट्रांसफर किया था. लेकिन उसमें से कुछ राशि वापस उस एकाउंट में डाल दी गयी थी. केवल 86 लाख रुपये नहीं डाले गये थे और ऑडिट के दौरान गड़बड़ी पकड़ी गयी. इसके बाद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी और सुबोध सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया गया.
जानकारी के मुताबिक सुबोध सिन्हा ने बैंक के पांच अलग-अलग काउंटर से राशि को ट्रांसफर किया था. इसने यह चालाकी से किया था ताकि किसी को भनक नहीं लग सके. इसके साथ ही एक बार में राशि को ट्रांसफर नहीं किया किया गया बल्कि कई किस्तों में कुछ-कुछ दिनों के अंतराल में ट्रांसफर किया गया. इसके पीछे यह बताया जा रहा है कि एक बार में उतनी राशि ट्रांसफर नहीं की जा सकती थी और उसी समय मामला पकड़ में आ जाता.
बताया जाता है कि चीनी व्यवसायी गोपाल ठाकुर व निर्मला कुमारी के दो खातों में सारे पैसों का ट्रांसफर किया गया. जिसमें से एक खाते में 59 लाख 11 हजार 11180 रुपये व दूसरे खाते में 61 लाख 76 हजार, 861 रुपये ट्रांसफर किये गये थे. ये दोनों ही राशि एक करोड़ 20 लाख से अधिक हो रही है.
इसी में से करीब 34 लाख रुपये एकाउंट में वापस कर दिये गये. इधर, सुधीर सिन्हा को बैंक प्रशासन ने निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही फरार गोपाल ठाकुर व निर्मला कुमारी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जक्कनपुर स्थित आवास पर छापेमारी की. लेकिन दोनों ही फरार थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें