पैसा देने से मना करने पर प्रियंका दे रही थी धमकी , सीधे-सीधे कर रही थी ब्लैकमेल
Advertisement
व्यवसायी से 12 खातों में मंगाये थे 11 करोड़ रुपये
पैसा देने से मना करने पर प्रियंका दे रही थी धमकी , सीधे-सीधे कर रही थी ब्लैकमेल पटना : पटना की रहने वाली प्रियंका पहले दिल्ली के व्यवसायी पीएन विजय की गर्लफ्रेंड थी. पिछले तीन साल से दोनों एक दूसरे को जानते थे. बाद में प्रियंका की नियत डोल गयी, उसकी नजरें पीएन विजय की […]
पटना : पटना की रहने वाली प्रियंका पहले दिल्ली के व्यवसायी पीएन विजय की गर्लफ्रेंड थी. पिछले तीन साल से दोनों एक दूसरे को जानते थे. बाद में प्रियंका की नियत डोल गयी, उसकी नजरें पीएन विजय की दौलत पर गड़ गयी. इस बीच प्रियंका को दूसरा ब्वॉय फ्रेंड सुमन कुमार मिल गया. सुमन भी पटना का ही रहने वाला था. प्रियंका ने पीएन विजय से नाता नहीं तोड़ा और इधर सुमन के काफी करीब आ गयी. प्रियंका और सुमन इतने करीब आ गये कि वर्ष 2017 में दोनों ने शादी कर ली. लेकिन पीएन विजय इस बात से अनजान रहे. प्रियंका शादी की बात पीएन विजय को नहीं बतायी.
अब प्रियंका और सुमन के लिए पीएन विजय महज धनऊगाही का माध्यम थे. दोनों ने मिलकर साजिश रची और बीमारी का बहाना बनाकर पीएन विजय से पैसा ऐंठने लगी. प्रियंका ने कुल 12 बैंक एकाउंट में पैसा मंगाया. दिल्ली के व्यवसायी से उसने 11 करोड़ रुपये वसूला. अब पैसा देने से मना करने पर पीएन विजय को धमकी दे रही थी. प्रियंका सीधे-सीधे ब्लैकमेल कर रही थी. इस पर पीएन विजय ने दिल्ली में केस दर्ज कराया. अब क्राइम ब्रांच की टीम दोनों को पटना से गिरफ्तार किया.
पटना और दिल्ली में खंगाला जा रहा अापराधिक इतिहास : पत्रकारनगर के साकेतपुरी से प्रियंका और उसके पति को गिरफ्तार करने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने सिविल कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड के लिए आवेदन किया था. बुधवार को ट्रांजिट रिमांड की अनुमति मिल गयी. इसके बाद दोनों को लेकर क्राइम ब्रांच दिल्ली चली गयी. पटना के सिटी एसपी पूर्वी राजेंद्र कुमार भील ने बताया कि दिल्ली पुलिस से लगातार बात हाे रही है, यह देखा जा रहा है कि दोनों का आपराधिक इतिहास है या नहीं. दिल्ली और पटना दोनों जगह उनका अापराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement