Advertisement
पटना : कांग्रेस की देनदारी चुकाने में बढ़ गये पेट्रोलियम प्रोडक्ट के दाम :धर्मेंद्र प्रधान
पटना : केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ी कीमत पर कहा कि मोदी सरकार पूर्ववर्ती सरकार (यूपीए) की दो लाख करोड़ से अधिक की पेट्रोलियम की देनदारी चुका रही है. इसमें 1.44 लाख करोड़ का बकाया और 77 हजार करोड़ ब्याज की राशि है. उन्होंने संकेत दिया कि अगले महीने से […]
पटना : केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ी कीमत पर कहा कि मोदी सरकार पूर्ववर्ती सरकार (यूपीए) की दो लाख करोड़ से अधिक की पेट्रोलियम की देनदारी चुका रही है. इसमें 1.44 लाख करोड़ का बकाया और 77 हजार करोड़ ब्याज की राशि है. उन्होंने संकेत दिया कि अगले महीने से पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में कमी आयेगी. तेल उत्पादक देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रह पर उत्पादन बढ़ाने को तैयार हो गये हैं. वे मंगलवार को भाजपा की ओर से आयोजित आपातकाल का भारत (काला दिवस) कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब तक हम चुप थे.
इस उधारी को लेकर कभी कुछ नहीं कहा. पटना में खुलासा कर रहा हूं. कांग्रेस ने देश को दिवालिया बना दिया था. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ओपेक ने हर रोज एक मिलियन बैरल उत्पादन बढ़ाने का फैसला किया है. इससे पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में कमी आयेगी. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि तानाशाही के खिलाफ की लड़ाई में बिहार की बड़ी भूमिका रही है. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि उसे लोकतंत्र में कोई विश्वास नहीं है.
देश की आजादी को भी सिर्फ एक परिवार का देन मानती है. अगर सरदार पटेल को एकीकरण में खुलकर काम करने दिया गया होता तो आज आधा पाकिस्तान भी भारत में होता. उन्होंने कहा कि कांग्रेस संविधान में छेड़छाड़ का मिथ्या आरोप भाजपा पर लगाती है, जबकि कांग्रेस ने बाबा साहब अंबेडकर को अपमानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. आपातकाल को काला दिन बताते हुए कहा कि पटना साधारण शहर नहीं है. इसका परिवर्तन का इतिहास है. कार्यक्रम का संचालन विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने किया. कार्यक्रम में नंदकिशोर यादव, मंगल पांडेय, डॉ प्रेम कुमार, रामकृपाल यादव, रितुराज सिन्हा आदि मौजूद थे.
सुशील मोदी ने कहा, कांग्रेस ने की है संविधान से छेड़छाड़
कहा कि आज हम पर संविधान से छेड़छाड़ का आरोप कांग्रेस लगा रही है, जबकि कांग्रेस ने संविधान के साथ छेड़छाड़ की. कई मनमाफिक संविधान संशोधन किये. उन्होंने कहा कि जो नेता मीसा में बंद रहने पर अपनी बेटी का नाम मीसा भारती रखते हैं वे आज कांग्रेस की गोद में बैठे हैं.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि आज कांग्रेसमुक्त भारत का संकल्प लेने का दिन है. भाजपा भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगी. एक जुलाई को पटना में जेपी प्रतिमा पर भाजपा की ओर से सत्याग्रह होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement