पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिद्धांतों की राजनीति की है. गठबंधन में रहकर भी नीतियों से समझौता नहीं करना उनकी पहचान है. उन्होंने तेजस्वी यादव से कहा है कि आपको यह गलतफहमी कब हो गयी कि नीतीश आप जैसे भ्रष्टाचारी लोगों का साथ फिर से स्वीकार करेंगे?
बिहार में महागठबंधन इसलिए बना था कि जदयू उसमें शामिल था, लेकिन तेजस्वी कितनी भी माला जप लें सबको मालूम है कि महागठबंधन खत्म हो चुका है. तेजस्वी जिन सहयोगियों को लेकर चल रहे हैं वह अवसरवादियों का जुटान भर है.
