बक्सर : बिहार के बक्सर जिले के नया भोजपुर थाना क्षेत्र के पुराना भोजपुर-बिक्रमगंज मुख्य मार्ग मिशन अस्पताल के पास दिनदहाड़े डुमरांव राजघराने के मैनेजर दिनेश श्रीवास्तव (48 वर्ष) को गोली मार कर हत्या कर दी. गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल अवस्था में उनको डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक तकरीबन 20 वर्षों से डुमरांव राजघराने के प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे. वो डुमरांव राजघराने की संपत्ति के देखरेख का कार्य करते थे.
रेलवे स्टेशन के समीप कमल नगर के रहने वाले दिनेश श्रीवास्तव किसी कार्यवश पुराना भोजपुर आए हुए थे. इसी दौरान अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें नजदीक से गोली मार दी. घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं लग सका है. घटना के बाद इलाके दहशत का माहौल बना हुआ है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.