12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार राज्य विधायिका का मानसून सत्र 20 जुलाई से

पटना : बिहार राज्य मंत्रिपरिषद ने आगामी 20 जुलाई से 26 जुलाई तक चलने वाले बिहार विधान सभा के सत्र और बिहार विधान परिषद के मानसून सत्र के कार्यक्रम को आज मंजूरी प्रदान कर दी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए मंत्रिमंडल सचिवालय […]

पटना : बिहार राज्य मंत्रिपरिषद ने आगामी 20 जुलाई से 26 जुलाई तक चलने वाले बिहार विधान सभा के सत्र और बिहार विधान परिषद के मानसून सत्र के कार्यक्रम को आज मंजूरी प्रदान कर दी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के विशेष सचिव उपेंद्र नाथ पांडेय ने बताया कि मंत्रिपरिषद ने इसको स्वीकृति प्रदान कर दी.

मंत्रिपरिषद द्वारा मंजूरी प्रदान किये जाने के बाद राज्यपाल के अनुमोदन के लिए भेजे जाने वाले बिहार विधानमंडल के इस मानसून सत्र के कार्यक्रम के अनुसार सदन की कुल पांच बैठकें होंगी. बिहार विधानमंडल के इस मानसून सत्र के दौरान 25 जुलाई को सदन में प्रथम अनुपुरक आय-व्यय विवरणी पेश किया जायेगा तथा 23 एवं 24 जुलाई को अन्य राजकीय विधेयक पेश किया जायेगा. बिहार राज्य मंत्रिपरिषद ने आज कुल 17 विषयों पर विचार कर उन्हें मंजूरी प्रदान की.

ये भी पढ़ें…नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला : बिहार में अब 67 साल की उम्र तक काम करेंगे संविदा पर कार्यरत डॉक्टर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें