10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 दिनों में पेट्रोल 1.98 रुपये हुआ सस्ता

पटना : पिछले 16 दिनों में पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर 1.98 रुपये और डीजल के दाम में 1.48 रुपये प्रति लीटर की कमी आयी है. इससे आम लोगों को राहत मिली है. हालांकि देश के प्रमुख शहरों के मुकाबले पटना में आज भी पेट्रोल सबसे महंगा है. पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय बाजार […]

पटना : पिछले 16 दिनों में पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर 1.98 रुपये और डीजल के दाम में 1.48 रुपये प्रति लीटर की कमी आयी है. इससे आम लोगों को राहत मिली है. हालांकि देश के प्रमुख शहरों के मुकाबले पटना में आज भी पेट्रोल सबसे महंगा है. पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बदलाव नहीं होने के कारण बुधवार को तेल स्थिर रहा.

मंगलवार की दर में ही पेट्रोल-डीजल की बिक्री हुई. 29 मई को पटना में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 83.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल 74.01 रुपये प्रति लीटर थी. इस दिन से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट का सिलसिला शुरू हुआ. 13 जून को राजधानी में एक लीटर पेट्रोल 81.91 रुपये का और डीजल 72.53 रुपये का बिका. पटना पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के महासचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि अंतरारष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें स्थिर रहने का फायदा उपभोक्ताओं को मिल रहा हैं. मगर आगे भी तेल की कीमतें स्थिर रहेंगी यह कहना मुश्किल है.

कीमत एक नजर में (प्रति लीटर)

तारीख पेट्रोल डीजल

29 मई 83.89 74.01

30 मई 83.88 74.00

31 मई 83.81 73.95

1 जून 83.76 73.90

तारीख पेट्रोल डीजल

2 जून 83.67 73.81

3 जून 83.58 73.81

4 जून 83.43 73.67

5 जून 83.30 73.58

6 जून 83.19 73.49

7 जून 83.10 73.42

8 जून 82. 89 73.27

9 जून 82.50 72.96

10 जून 82.26 72.78

11 जून 82.06 72.63

12 जून 81.91 72.53

13 जून कोई बदलाव नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें