13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ईद की तैयारी जोरों पर, पटना में गुलजार हुए बाजार

पटना : ईद त्योहार के अब कुछ ही दिन बच गये हैं.इसकोलेकर बिहार की राजधानी पटना में ईद की खरीदारी को लेकर बाजार में भीड़ उमड़ने लगी है. ईद पर्व पर बाजार खासे गुलजार हैं. त्योहार के मद्देनजर दुकानों में चहल पहल बढ़ गयी है. इस मौके पर शहर के कई ईलाकों में अस्थायी दर्जनों […]

पटना : ईद त्योहार के अब कुछ ही दिन बच गये हैं.इसकोलेकर बिहार की राजधानी पटना में ईद की खरीदारी को लेकर बाजार में भीड़ उमड़ने लगी है. ईद पर्व पर बाजार खासे गुलजार हैं. त्योहार के मद्देनजर दुकानों में चहल पहल बढ़ गयी है. इस मौके पर शहर के कई ईलाकों में अस्थायी दर्जनों दुकानें सजायी गयी है. जिसमें कपड़ा, सेंवई, श्रृंगार, खाद्य सामग्री सहित कई दुकानें शामिल है. जहां खरीदारी के लिए हर उम्र के लोगों की भीड़ उमड़ रही है. बताया जा रहा है कि अगर गुरुवार को चांद दिख गया, तो अलविदा जुमा आने वाले शुक्रवार यानी 15 जून को पढ़ा जा सकता है. चांद न दिखने पर अलविदा जुमा शनिवार को होगा. इसको लेकर जिला प्रशासन भी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है. राजधानीके गांधी मैदान में सुबह आठ बजे मुख्य नमाज अता की जायेगा. विदित हो कि गांधी मैदान में 1920 से ईद की नमाज अता होती आ रही है.

बाजारों में सबसे ज्यादा बिक्री रेडीमेड कपड़ों, कुर्ता पायजामा की हो रही है. कुर्ता टोपी और सेवईं से बाजार सज गये हैं. रेडीमेड कपड़ों की दुकानों से लेकर चूड़ियों की दुकानों में सबसे ज्यादा भीड़ जुट रही है. यह नजारा शहर के पटना मार्केट, अशोक राजपथ स्थित सब्जी बाग, चूड़ी मार्केट, पटना सिटी, गुलजारबाग, फुलवारीशरीफ, अनीसाबाद, दानापुर समेत कई जगहों पर देखने को मिल जायेंगे.

वहीं, ईद को लेकर सूतफेनी और सेवईं का कारोबार जोर पकड़ने लगा है. ईद में सेवईं की बिक्री बढ़ जाने के कारण कारखाना संचालक ने अतिरिक्त कारीगर लगाकर रात में भी सेवईं बनाने का कार्य शुरू कर दिया है. बनारसी सेवई 350 रुपये किलो बिक रही है. वहीं, लोकल सेवई 100 से 130 रुपये प्रति किलो बिक रही है. दूसरी ओर नये सूट के साथ मैच की चूड़ियां न हो ऐसा हो ही नहीं सकता. महिलाएं चूड़ियों की खरीद के लिए एक से दूसरी दुकान मैच मिलाने के लिए मशक्कत करती दिख जायेंगी. ऐसे में चूड़ियों की बिक्री सबसे ज्यादा होती है. इसके साथ ही मस्जिदों में साफ सफाई कर रंग रोगन कर अंतिम रूप दिया जा रहा है. शहर की ईदगाह समेत सभी मस्जिदों में रंगाई पुताई का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहे हैं.

गांधी मैदान में मुख्य नमाज अता की जायेगी

ईद की तैयारियों के बीच नमाज के लिए ईदगाह, मस्जिद, मदरसा और बड़े ग्राउंड पर तैयारियां की जा रही है. हर साल की तरह इस बार भी मुख्य नमाज गांधी मैदान में अता की जायेगी. जिसकी तैयारी में ईदैन कमेटी और जिला प्रशासन लगा हुआ है. गांधी मैदान में सुबह 8 बजे मुख्य नमाज अता की जायेगी. नगर निगम गांधी मैदान की साफ-सफाई में लगा हुआ है. सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन की ओर से सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं. वहीं, खराब पड़े सीसीटीवी को ठीक कर दिया गया है. साथ ही 70 अतिरिक्त कैमरे लगाये गये हैं. भीषण गर्मी की वजह से गेट नंबर 10 के पास एक मेडिकल कैंप लगाया जायेगा. इसके साथ ही नमाजियों के लिए पानी टैंकरों का इंतजाम भी होगा. मुख्य नमाज के दिन गांधी मैदान को सुबह से ही सील कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel