22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CBSE 10th Result 2018 : पटना जोन में कुल 87.81 फीसदी छात्र हुए सफल, रोहित राज को मिले 99.2% अंक

पटना : सीबीएसई के 10वीं की परीक्षा का परिणाममंगलवारको घोषित कर दिया गया है. 10वींकी परीक्षा में पटना जोन में कुल 87.81 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए है. राजधानी पटना के खगौल स्थित डीएवी स्कूल के छात्र रोहित राज कोसीबीएसई के 10वीं की परीक्षा में 99.2 फीसद अंक हासिल हुए हैं. वहीं,दानापुरस्थित डीएवी स्कूलकेछात्र शिवम राजको […]

पटना : सीबीएसई के 10वीं की परीक्षा का परिणाममंगलवारको घोषित कर दिया गया है. 10वींकी परीक्षा में पटना जोन में कुल 87.81 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए है. राजधानी पटना के खगौल स्थित डीएवी स्कूल के छात्र रोहित राज कोसीबीएसई के 10वीं की परीक्षा में 99.2 फीसद अंक हासिल हुए हैं. वहीं,दानापुरस्थित डीएवी स्कूलकेछात्र शिवम राजको 99.0प्रतिशत और लोयलाहाई स्कूल के मानस चौधरी को 98.8 प्रतिशत अंक मिले हैं.

जबकि पटना के डीएवी बोर्ड कॉलोनी स्कूल की दो छात्राओं को समान अंक मिले हैं हैं. डीएवी बोर्ड कॉलोनी की इन दोनों छात्राओं को 98.2 प्रतिशत मार्क्स मिले हैं. इनका नाम सृजा और क्लिजा है. 10वीं की परीक्षा में इस साल चार परीक्षार्थियों को 499 अंक मिले हैं. डीपीएस गुरुग्राम के प्रखर मित्तल और शामली की नंदिनी गर्ग को 499 अंक मिले हैं, कोचीन की श्रीलक्ष्मी को भी 499 अंक, बिजनौर की रिमझिम अग्रवाल को भी 499 अंक मिले हैं. इस बार 85 फीसदी छात्र और 87 फीसदी छात्राएं सफल घोषित की गयी हैं.

इससे पहले सीबीएसई 10वीं के परिणाम दोपहर बाद ही जारी कियेगये. छात्र अपना रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. बता दें कि इस सालसीबीएसईके 10वीं की परीक्षा में 16 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया था.

पटना के बेस्ट पर्फारमर

रोहित राज : 99.2, डीएवी स्कूल, कैंट रोड, खगौल
शिवम राज : 99.0, डॉ दुखन राम डीएवी स्कूल, दानापुर
मानस चौधरी : 98.8, लोयोला हाई स्कूल
आर्यन आनंद : 98.6, लोयोला हाई स्कूल
नव्या नवेली : 98.4, नोट्रेडम एकेडमी
रोहित कुमार : 98.2 संत माइकल स्कूल
आदित्य आनंद : 98.2, लोयोला हाई स्कूल
शृचा : 98.2, डीएवी बीएसईबी
क्लिजा कश्यप : 98.2 डीएवी बीएसईबी
रेसी श्रीवास्तव : 98.0, इंटरनेशनल स्कूल
मुकुंद माधव : 98.0, आरपीएस रेसिडेंशियल स्कूल
दीप शिखा : 97.6, शिवम कॉन्वेंट स्कूल
तनिषा रंजन : 96.4, ईशान स्कूल, कंकड़बाग
सौरभ सुमन : 96.2, संत डॉमनिक सेवियोज हाई स्कूल
सचिन कुमार : 96.0, आरपीएस रेसिडेंशियल स्कूल
रवि कुमार : 96.0, आरपीएस रेसिडेंशियल स्कूल
सुशांत राय : 96.0, शिवम कॉन्वेंट स्कूल
शुभम शेखर : 96.0, शिवम कॉन्वेंट स्कूल
वैष्णवी शर्मा : 96.0, इंटरनेशनल स्कूल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें