13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : नीट आज, राज्य में 47 केंद्रों पर होगी परीक्षा

पटना : राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) रविवार को राज्य में 47 केंद्रों पर होगी. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने परीक्षा के लिए राजधानी में 32 व गया में 15 केंद्र बनाया है. इन केंद्रों पर करीब 20 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. इस बार मुजफ्फरपुर में परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है. अभ्यर्थियों […]

पटना : राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) रविवार को राज्य में 47 केंद्रों पर होगी. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने परीक्षा के लिए राजधानी में 32 व गया में 15 केंद्र बनाया है. इन केंद्रों पर करीब 20 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे.
इस बार मुजफ्फरपुर में परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है. अभ्यर्थियों को सुबह 7:30 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है. इस तरह परीक्षा शुरू होने के ढाई घंटे पहले से ही अभ्यर्थी केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे. अंतिम प्रवेश सुबह 9:30 बजे होगा. इसके बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
गहन जांच के बाद होगी प्रवेश की अनुमति
केंद्रों पर पारदर्शी व कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए भी समुचित व्यवस्था की गयी है. परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल जैमर लगाने के निर्देश दिये गये हैं.
परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों को गहन जांच से गुजरना होगा. यहां तक कि कान तक की तलाशी ली जायेगी, ताकि उसमें कहीं कोई डिवाइस तो नहीं लगा है. जांच के पश्चात ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति प्रदान की जायेगी. इसे लेकर अभ्यर्थियों को भी पहनावा आदि से संबंधित दिशा-निर्देश दिये गये हैं.
परीक्षा केंद्र में प्रवेश : सुबह 7:30 बजे से
अंतिम प्रवेश : सुबह 9:30 बजे
उत्तरपुस्तिका का वितरण : सुबह 9:45 बजे
परीक्षा आरंभ : सुबह 10:00 बजे
परीक्षा समाप्ति : दोपहर 1:00 बजे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें