पटना : जहानाबाद वीडियो वायरल मामले में एसआइटी ने कुल 11 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से सात आरोपी नाबालिग हैं. इस मामले में चार को पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया था और उस लड़की को भी खोज लिया था, जिसके साथ यह घटना घटित हुई थी. 28 अप्रैल को एक नाबालिग युवती के साथ छेड़खानी और उसका वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बुधवार को भेलवार ओपी क्षेत्र से वीडियो वायरल करने वाले नवासा पासवान सहित दो को पकड़ा. एसपी मनीष ने बताया कि वायरल वीडियो और छेड़खानी मामले में 13 लोग आरोपी बनाये गये थे, जिसमें तुरंत कार्रवाई करते हुए अब तक कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दो लोग अभी भी पुलिस गिरफ्त से फरार है.
एसपी ने मीडिया को बताया कि नाबालिग लड़की के एससी-एसटी होने के कारण दर्ज़ एफआईआर में एससी-एसटी एक्ट भी जोड़ा जाएगा. उन्होंने बताया कि कोर्ट में भी एक आवेदन देकर केस में एससी-एसटी एक्ट को जोड़ने की गुहार लगाई गई है. पुलिस ने वीडियो वायरल करने वाले मोबाइल फोन को भी नवासा पासवान से जब्त कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने तमाम युवकों के परिजनों की काउंसेलिंग भी की और यह बताया कि उनके लड़कों ने क्या हरकत की और उससे समाज का क्या अहित हुआ. पुलिस ने जिस बाइक के नंबर के आधार पर अपनी जांच शुरू की और घटनास्थल से लेकर आरोपितों तक पहुंची वह बाइक चोरी की है. अब यह बाइक किसकी है, इस पर फिलहाल अनुसंधान किया जा रहा है. यह बाइक पीड़िता के सहेली के ब्वायफ्रेंड की है या फिर गांव के युवकों की, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है.
इससे पूर्व पुलिस ने मंगलवार को जहानाबाद कोर्ट में पीड़ित नाबालिग का बयान दर्ज कराया. जिसमें पीड़िता ने घटना की बात को स्वीकार कर लिया और अपना बयान दिया. इसके साथ ही बयान में यह भी बात सामने आयी कि नाबालिग युवती एससी-एसटी वर्ग से आती है. इसके बाद अब उक्त मामले में दर्ज प्राथमिकी में एससी-एसटी की आइपीसी की धाराएं भी जोड़ी जायेगी. इसके लिए जोनल आईजी नैय्यर हसनैन खां की ओर से तमाम निर्देश संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को दे दिये गये है. इसके साथ ही जोनल आइजी ने पूरे केस का सुपरविजन जहानाबाद के एसपी को खुद करने को कहा है. इसके साथ ही एसपी को यह भी निर्देश दिया है कि वे इस मामले में फरार तमाम आरोपितों की गिरफ्तारी अबिलंब करायें और उनके खिलाफ पुख्ता साक्ष्य जुटा कर जल्द से जल्द चार्जशीट कर दें. दूसरी ओर पीड़िता के परिजनों को सुरक्षा भी उपलब्ब्ध कराया गया है. चुकी मामले में मुख्य गवाह लड़की है इसके लिए उनके घर पर सुरक्षाकर्मी की तैनाती कर दी गयी है.
यह भी पढ़ें-
मालगाड़ी ट्रेन से युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका, पहचान में जुटी पुलिस