पटना : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से) की राजधानी के गांधी मैदान में आयोजित गरीब महासम्मेलन में महागठबंधन के कई नेता एक मंच पर जुटे. महागठबंधन के नेताओं ने भाजपा व नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला.
2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले जीतन राम मांझी ने गरीबों को एकजुट कर अपनी ताकत दिखायी. महासम्मेलन में हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बाद जातीय जनगणना की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की केंद्र सरकार से मांग की. उन्होंने कहा कि आबादी के अनुसार आरक्षण की व्यवस्था होनी चाहिए. आवश्यकता पड़े तो इसके लिए संविधान में संशोधन किया जाये. जो लोग आरक्षण की बदौलत नौकरी पाये हैं, उन्हें प्रोमोशन में भी आरक्षण मिलना चाहिए.
वोटर लिस्ट को आधार से जोड़कर उसके दुरुपयोग पर रोक लगायी जाये. साथ ही एससी वोटरों की डबल मतदाता सूची बने, जिससे डबल वोट देने का उसे अधिकार मिल सके. मांझी ने कहा कि एससी-एसटी एक्ट मामले में केंद्र सरकार सही से अपना पक्ष रखती तो सुप्रीम कोर्ट से इस तरह का आदेश नहीं होता. महासम्मेलन में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव सहित राजद के अन्य नेता सहित कांग्रेस के विधायक राजेश कुमार ने मंच साझा किया. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव इसमें शामिल नहीं हुए.
लालू को फंसाया गया
मांझी ने कहा कि लालू को फंसाया गया. वह जन-जन के नेता हैं. भाजपा दुर्भावना के तहत लालू प्रसाद के खिलाफ कार्रवाई करा रही है. उन्होंने तेजस्वी प्रसाद यादव को भावी मुख्यमंत्री बताया. केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि नीरव मोदी, विजय माल्या जैसे लोग बैंक से पैसा लेकर देश छोड़ दिया और सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं करती.
एनडीए में नहीं सुनी गयी बात
मांझी ने आरोप लगाया कि एनडीए में उनकी बात नहीं सुनी गयी. वे प्रधानमंत्री से दलित, पिछड़े, शोषित लोगों की हितों के लिए प्रोमोशन में, न्यायपालिका में आरक्षण, एनडीए में को-ऑर्डिनेशन कमेटी व न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाने की मांग की थी. कोई निर्णय नहीं होने पर एनडीए की मानसिकता समझ में आ गयी.
नीतीश में सरकार बनाने का दम नहीं : तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने गरीब महासम्मलेन में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आने से महागठबंधन को नयी ताकत मिली है.
हम सब एक साथ मिलकर शोषितों, पिछड़ों, दलितों व दबे कुचले लोगों को समाज की मुख्यधारा में लाने का काम करेंगे. नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि उनमें अकेले सरकार बनाने का दम नहीं है. वे आरक्षण विरोधियों व मनुवादियों की गोद में खेल रहे हैं. पाला बदलने में माहिर हैं. नीतीश कुमार भाजपा के साथ भी बहुत ज्यादा दिनों तक नहीं रहने वाले हैं.
मांझी की दोनों समधिनें थीं उपस्थित
महासम्मेलन में जीतन राम मांझी की दोनों समधिनें उपस्थित थीं. पूर्व विधायक ज्योति जदयू छोड़ हम में शामिल हो गयीं. वहीं, समधिन छठिया देवी भी उपस्थित थीं. हम के प्रदेश अध्यक्ष वृशिण पटेल ने कार्यक्रम का संचालन किया. महासम्मेलन को महाचंद्र प्रसाद सिंह, रवींद्र राय, दानिश रिजवान, ई अजय यादव, अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने भी संबोधित किया.
