पटना : केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री सह लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा कि हाल में एससी-एसटी एक्ट को लेकर आये सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ लोजपा ने ही पुनर्विचार याचिका दायर की थी. यह करने वाली लोजपा पहली पार्टी है.
इसके बाद इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, जिसके बाद ही केंद्र सरकार ने 2 अप्रैल को याचिका दायर की. उनकी पार्टी सामाजिक न्याय, धर्मनिर्पेक्षता और न्याय के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है. उन्होंने कहा कि कोई भी सरकार आये आरक्षण खत्म करने की हिम्मत किसी में नहीं है. न ही कोई सरकार दलित एक्ट को ही खत्म कर सकती है.
लोजपा प्रमुख ने कांग्रेस पर जमकर हमला करते हुए कहा कि वह दलित प्रेम का सिर्फ दिखावा करती है. उन्होंने कहा कि चाहे अटलजी की सरकार हो, बीपी सिंह की सरकार हो या नरेंद्र मोदी की सरकार, सभी ने दलित कानून को ज्यादा मजबूत करने का ही काम किया है. उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती के मौके पर उनकी पार्टी से जुड़ी दलित सेना का राष्ट्रीय अधिवेशन पटना स्थित सम्राट अशोक अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जायेगा.
