पटना : बिहार के भागलपुर हिंसा के मामले में केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत चौबे ने सोमवार को पटना हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की है. इस याचिका में उन्होंने अपने ऊपर दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने की मांग की है.
Bhagalpur Violence: Union Minister Ashwini Chaubey's son Arijit moves Patna High Court, seeks quashing of FIR filed against him. Court to hear matter today (file pic) pic.twitter.com/lBB3puC4QL
— ANI (@ANI) April 2, 2018
भागलपुर के नाथनगर में 17 मार्च को हुए तनाव मामले के मुख्य आरोपित अर्जित शाश्वत चौबे को शनिवार की देर रात पटना में गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद उन्हें भागलपुर ले जाया गया. वहां उन्हें एसीजेएम-7 के समक्ष पेश किया गया, जहां से 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में अदालत ने भेज दिया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के बेटे अर्जित शाश्वत को भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारा (कैंप जेल) के प्रथम सेक्टर के बैरक में रखा गया है. हालांकि, तबीयत खराब होने पर अर्जित शाश्वत चौबे को भागलपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं, दूसरी ओरऔरंगाबाद में हुई हिंसा के मुख्य आरोपित भाजपा नेता अनिल सिंह ने सोमवार को अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया. मालूम हो कि अनिल सिंह कुछ दिनों पहले पुलिस हिरासत से फरार हो गये थे.
Aurangabad communal violence case: Main accused Anil Singh surrenders before court. Earlier Police had said that he had fled from custody. #Bihar pic.twitter.com/sgY4DIIZAn
— ANI (@ANI) April 2, 2018