पटना/नयी दिल्ली : चारा घोटाला मामले में रांची के होटवार जेल में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को विशेष इलाज के लिए गुरुवार को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया. यहां केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा लालू से मुलाकात करने पहुंचे और उनकी तबीयत का जायजा लिया. कुशवाहा ने ट्वीट कर लालू यादव से मुलाकात की जानकारी दी.
इस मुलाकात पर जदयू जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि मुलाकात का राजनीतिक अर्थ न निकाले. कुशवाहा एनडीए में हैं और आगे भी रहेंगे.
आज #AIIMS,दिल्ली में लालू जी से मुलाकात हुई। pic.twitter.com/7RzzdlraGt
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushRLJD) March 29, 2018

