पटना : बिहार प्रदेश कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस के हावी होने कारण बिहार में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ा है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेबस दिख रहे हैं. औरंगाबाद में सांप्रदायिक हिंसा को लेकर राज्यपाल सत्यपाल मलिक से प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. पार्टी के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस के हावी होने कारण बिहार में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ा है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेबस दिख रहे हैं.
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता एचके वर्मा ने बताया कि बिहार के औरंगाबाद जिलान्तर्गत दंगा प्रभावित अति संवेदनशील इलाके में समुचित जान-माल की सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने के संबंध में माननीय राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से इस पूरी घटना की न्यायिक जांच और साथ ही जिन लोगों के दुकान जली हैं या जिनके मकानों या संपत्ति की क्षति हुई है उन्हें सरकार पर्याप्त मुआवजा प्रदान किये जाने की मांग की है. प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी के नेतृत्व में राज्यपाल से मिले इस प्रतिनिधिमंडल में विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता मदन मोहन झा सहित पार्टी के अन्य विधायक और नेता शामिल थे.