13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुशील मोदी का राहुल गांधी पर तंज, कहा- एनसीसी के बारे में भी जानकारी नहीं, देख रहे पीएम बनने का सपना

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि जिस कांग्रेस ने 1950 से 1977 तक 27 साल में देश के संविधान को 42 बार बदला और इसकी मूल भावनाओं से छेड़ छाड़ की, उसके अध्यक्ष राहुल गांधी को दूसरों पर आरोप लगाने से पहले अपने पूर्वजों का इतिहास पलटना चाहिए. उनकी […]

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि जिस कांग्रेस ने 1950 से 1977 तक 27 साल में देश के संविधान को 42 बार बदला और इसकी मूल भावनाओं से छेड़ छाड़ की, उसके अध्यक्ष राहुल गांधी को दूसरों पर आरोप लगाने से पहले अपने पूर्वजों का इतिहास पलटना चाहिए. उनकी दादी इंदिरा गांधी ने अगर एक संशोधन से देश पर आपातकाल थोपा और लोकतंत्र को मूर्छित किया था, तो पिता राजीव गांधी ने बेसहारा मुसलिम महिला शाहबानो को गुजारा भत्ता पाने से वंचित कर दिया था. जिन्हें एनसीसी के बारे में भी पता नहीं है, वे पीएम पद का सपना देख रहे हैं.


वहीं, एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा है कि अविभाजित बिहार के जिन सरकारी खजानों से करोड़ों रुपये की अवैध निकासी हो रही थी, उसकी जानकारी तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को दिये जाने के बावजूद उन्होंने न जांच करायी, न संदिग्ध लोगों के खिलाफ कार्रवाई की, बल्कि गरीब जनता के पैसे की लूट में शामिल अफसरों को बचाते भी रहे. घोटाले की 80 फीसद राशि राजनीतिज्ञों-अफसरों तक पहुंचती थी. सीबीआई की विशेष अदालत के ताजा फैसले में कही गयीं इन बातों का राजद के पास कोई जवाब नहीं है. चारा घोटाला बिहार की राजनीति को कलंकित करने वाला सबसे काला अध्याय था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel