नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता अश्विनी चौबे ने भागलपुर के नाथनगर में हुए दंगे को लेकर मंगलवार को स्थानीय प्रशासन पर आरोप मढ़ा. उन्होंने शोभा यात्रा निकाले जाने को लेकर कहा कि सभी नियमों के अनुसार निकाला गया था. वहीं, असामाजिक तत्वों द्वारा उपद्रव मचाये जाने पर कहा कि पुलिस उन्हें आज तक गिरफ्तार नहीं कर पायी है. वह लोकसभा की कार्यवाही में भाग लेने के लिए सदन पहुंचे थे.
उन्होंने कहा कि ‘मुझे गर्व है कि मैं एक भाजपा-आरएसएस का स्वयंसेवक हूं. मुझे भागलपुर के सभी श्रमिकों और निकाली गयी शोभायात्रा पर गर्व है. शोभा यात्रा को पुलिस एस्कॉर्ट कर रही थी. वहां सभी नियमों-प्रावधानों के अनुसार शोभा यात्रा निकाली गयी थी.
I am proud that he is a BJP-RSS Swayamsevak, I am also proud of all the workers there & the Shobha Yatra which was escorted by Police & was done following all the rules: MoS Ashwini Kumar Choubey on his son being booked for clashes in Bihar's #Bhagalpur pic.twitter.com/4oriuqa0Nq
— ANI (@ANI) March 20, 2018
भागलपुर में उपद्रव के लिए उनके बेटे पर लगाये जा रहे आरोप पर उन्होंने कहा कि वहां कुछ नकारात्मक तत्वों ने गलत काम किया. प्रशासन आज तक उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाया है. अब सारा दोष शोभा यात्रा पर लगाया जा रहा है. प्रशासन अंधा हो गया है.
Some negative elements did the wrong things, you haven't been able to arrest them & instead the blame is being put on Shobha Yatra. The administration there has become blind: MoS Ashwini Kumar Choubey on his son being booked for clashes in Bihar's Bhagalpur pic.twitter.com/kbJqHeDdeR
— ANI (@ANI) March 20, 2018