पटना : राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार के उपचुनाव नीतीश कुमार के लिएपरीक्षा है.उन्होंनेकहा कि महागठबंधन से अलग होने की वजह जो वे बता रहे हैं, उस पर बिहार की जनता मुहर लगा रही है या उसको खारिज कर रही है. यह उप चुनावों का नतीजा बतायेगा.शिवानंदतिवारी ने उपचुनाव के बहाने गंभीर सवाल उठाते हुए नीतीश के महागठबंधन से अलग होने को अनैतिक बताया है.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार महागठबंधन से अलग होकर जिस अनैतिक ढंग से वे अपने पुराने गठबंधन में शामिल हुए हैं, उसकी हवा निकलती दिखाई दे रही है. चार दिन पहले पांच सीटों वाले तीन राज्यों में जीत के उपलक्ष्य में ढोल-नगाड़ा बजा कर देश भर में शोर मचाया गया था. उसकी गूंज अभी समाप्त भी नहीं हुई है कि चंद्रबाबू नायडू गठबंधन से अलग हो रहे हैं. मुद्दा विशेष राज्य का दर्जा है.
शिवानंदने कहा है कि नीतीश जी के लिए भी एक समय बिहार के विशेष राज्य का मुद्दा बहुत अहम था. विरोध में रहते हुए उन्होंने मनमोहन सिंह से कहा था कि अगर उनकी सरकार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे देती है, तो वे उनकी सरकार का समर्थन को तैयार हैं, लेकिन आज वह मुद्दा उनकी याद से उतर चुका है. उन्होंने कहा कि बिहार के उपचुनावों के नतीजों से बिहार की राजनीति के भविष्य का भी एक विश्वसनीय संकेत मिलने वाला है. इसका सबको इंतजार है.
यह भी पढ़ें-
JDU की सलाह, लालू परिवार अपनी बेनामी संपत्ति का करे यह उपयोग